कोरोना वायरस: दिल्ली में 350 लोगों की मौत, संक्रमण के 22,900 से अधिक मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 25, 2021 23:21 IST2021-04-25T23:21:36+5:302021-04-25T23:21:36+5:30

कोरोना वायरस: दिल्ली में 350 लोगों की मौत, संक्रमण के 22,900 से अधिक मामले सामने आए
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,933 नए मामले सामने आए तथा 350 और लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 30.21 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य संबंधी सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,27,715 हो गए है और कुल मृतक संख्या बढ़कर 14,248 हो गई है।
दिल्ली में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 94,592 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 21,071 मरीज ठीक हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।