कोरोना वायरस: गुजरात में आज मिले 25 नए केस, अब तक कुल 493 लोग संक्रमित, 23 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 12, 2020 04:56 PM2020-04-12T16:56:05+5:302020-04-12T16:56:05+5:30

Corona virus: 25 new cases found in Gujarat today, 493 people infected so far, 23 dead | कोरोना वायरस: गुजरात में आज मिले 25 नए केस, अब तक कुल 493 लोग संक्रमित, 23 लोगों की मौत

कोरोना वायरस: गुजरात में आज मिले 25 नए केस, अब तक कुल 493 लोग संक्रमित, 23 लोगों की मौत

Highlightsअब तक 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।अस्पताल में भर्ती 426 मरीजों में से 422 की हालत स्थिर है जबकि चार की हालत गंभीर है।

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 493 हो गई है। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि अहमदाबाद के एक अस्पताल में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार देर रात हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति हाइपरटेंशन से पीड़ित थे। रवि ने बताया कि राज्य में 25 नए मामलों में से 23 अहमदाबाद से हैं जबकि दो मामले आणंद जिले के हैं। राज्य में अहमदाबाद में संक्रमण के सर्वाधिक 266 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा वडोदरा में 95, सूरत में 28, भावनगर में 23, राजकोट में 18, पाटन में 14, भरूच में आठ, आणंद में सात, कच्छ में चार, पोरबंदर और छोटा उदयपुर में तीन-तीन, मेहसाणा और गिर सोमनाथ में दो-दो तथा पंचमहल, जामनगर, मोरबी, साबरकांठा और दाहोद में एक-एक मामला सामने आया है।

अब तक 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अस्पताल में भर्ती 426 मरीजों में से 422 की हालत स्थिर है जबकि चार की हालत गंभीर है। स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके अलावा 32 मरीजों ने हाल में किसी अन्य राज्य की यात्रा की थी और 33 अन्य मरीजों ने विदेश यात्रा की थी। 

Web Title: Corona virus: 25 new cases found in Gujarat today, 493 people infected so far, 23 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे