कोरोना वायरस : गुजरात में धार्मिक जुलूस में 150 लोगों ने लिया हिस्सा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 31, 2021 13:40 IST2021-07-31T13:40:43+5:302021-07-31T13:40:43+5:30

Corona virus: 150 people took part in religious procession in Gujarat, case filed against three | कोरोना वायरस : गुजरात में धार्मिक जुलूस में 150 लोगों ने लिया हिस्सा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना वायरस : गुजरात में धार्मिक जुलूस में 150 लोगों ने लिया हिस्सा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सुरेंद्रनगर (गुजरात), 31 जुलाई गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में कोरोना वायरस संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए एक धार्मिक जुलूस में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के दो आयोजकों और एक डिस्क जॉकी (डीजे) ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जुलूस शुक्रवार को जिले के पाटदी कस्बे में निकाला गया था । पाटदी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘कस्बे में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 150 श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। बाद में उन्होंने एक जुलूस में भी भाग लिया और इस दौरान उन्होंने डीजे द्वारा बजाए गए संगीत पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया और सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत केवल कुछ लोगों को ही मास्क पहने देखा गया।’’

उन्होंने बताया कि सुरेंद्रनगर के जिला मजिस्ट्रेट पहले ही सीआरपीसी की धारा 144 के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और गुजरात पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक अधिसूचना जारी कर चुके हैं, जिसमें एक स्थान पर चार से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक है। लेकिन इन लोगों ने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कर इसका उल्लंघन किया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कार्यक्रम के आयोजकों के साथ डीजे ऑपरेटर समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 269 (लापरवाही के कारण जीवन के लिए खतरनाक किसी भी बीमारी के संक्रमण के फैलने की आशंका) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और शुक्रवार शाम को मामले में महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी हैं।’’

उनके मुताबिक पुलिस ने डीजे के म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: 150 people took part in religious procession in Gujarat, case filed against three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे