प्रदेश में 54 हजार से ज्‍यादा लोगों को दी गई कोरोना टीके की खुराक

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:47 IST2021-02-05T20:47:42+5:302021-02-05T20:47:42+5:30

Corona vaccine doses given to more than 54 thousand people in the state | प्रदेश में 54 हजार से ज्‍यादा लोगों को दी गई कोरोना टीके की खुराक

प्रदेश में 54 हजार से ज्‍यादा लोगों को दी गई कोरोना टीके की खुराक

लखनऊ, पांच फरवरी उत्‍तर प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के साथ-साथ अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है और शुक्रवार को तीन बजे तक 54 हजार से ज्‍यादा लोगों का टीकाकरण किया गया।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है और आज से ही स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के साथ साथ अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को भी टीका लगाया जा रहा है।

प्रसाद के अनुसार आज तीन बजे तक 54,435 स्वास्थ्य कर्मी व अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का कोरोना टीकाकरण किया गया और अब तक कुल 6 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो देश में सबसे अधिक है।

उन्‍होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण आज पूरा हो रहा है और जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारण वश टीकाकरण नहीं हो सका उनको एक बार और 12 फरवरी को मौका दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona vaccine doses given to more than 54 thousand people in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे