बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियानः सारण में टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2021 20:25 IST2021-02-02T20:24:00+5:302021-02-02T20:25:05+5:30

बिहार में सारण जिले के दरिवकयापुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत जयंत कुमार की अचानक मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Corona vaccination campaign in Bihar Health worker dies after getting vaccinated in Saran stirred up | बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियानः सारण में टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, मचा हड़कंप

मौत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है. (file photo)

Highlightsमृतक की उम्र 43 वर्षीय बताई जा रही है.बताया जाता है कि जयंत कुमार ने बीते 18 जनवरी को कोरोना की वैक्सीन ली थी.कल शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

पटनाः बिहार में जारी कोरोना के टीकाकरण अभियान के तहत आज एक ओर जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने टीका लगवाकर इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया है, वहीं दूसरी ओर सारण जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा टीका लगवाने के पंन्द्रह दिनों के अंदर मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के दरिवकयापुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत जयंत कुमार की अचानक मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की उम्र 43 वर्षीय बताई जा रही है. बताया जाता है कि जयंत कुमार ने बीते 18 जनवरी को कोरोना की वैक्सीन ली थी.

कल शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसके बाद अचानक से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक सारण के दिघवारा के रहने वाले थे. 

इधर, कोरोना का टीका लगवाने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि इसका न तो कोई साइड इफेक्ट है और न ही इसे लेने से कोई परेशानी होती है. यह टीका कोरोना से बचाव का कवच है. इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और जब भी आपकी बारी आए, टीका जरूर लगवाएं.

उन्होंने आज खुद पटना के आईजीआईएमएस में जाकर कोरोना का टीका लगवाया. इसके बाद संजय जायसवाल ने लोगों से टीका लेकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए की अपील. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना का टीका लेने के बाद टीकाकरण में लगे डॉक्टरों व अन्य चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही यह टीकाकरण सफल होगा.

Web Title: Corona vaccination campaign in Bihar Health worker dies after getting vaccinated in Saran stirred up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे