Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66732 मामले आए सामने, 816 संक्रमितों की गई जान
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 12, 2020 09:36 IST2020-10-12T09:36:25+5:302020-10-12T09:36:25+5:30
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही भारत, कोविड-19 के मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के साथ विश्व में अग्रणी स्थान बनाए हुए है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्लीः कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस घातक वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है। इस बीच भारत में कोरोना के मरीज 71 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 66,732 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 816 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 71,20,539 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 8,61,853 सक्रिय मामले हैं और 61,49,536 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,09,150 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही भारत, कोविड-19 के मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के साथ विश्व में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। मंत्रालय ने कहा कि जिन शीर्ष पांच राज्यों में कोविड-19 के अधिकतम मरीज हैं (कुल उपचाराधीन मरीजों के 61 प्रतिशत), वहां आधे से अधिक मरीज (54.3 प्रतशित) स्वस्थ हुए हैं।
India's #COVID19 tally crosses 71-lakh mark with a spike of 66,732 new cases & 816 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) October 12, 2020
Total case tally stands at 71,20,539 including 8,61,853 active cases, 61,49,536 cured/discharged/migrated cases & 1,09,150 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/fztD9lijaz
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 12 अक्टूबर तक कुल 8,78,72,093 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 9,94,851 नमूनों की जांच रविवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।