Corona Update: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 648 की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंचा

By विनीत कुमार | Updated: July 22, 2020 09:45 IST2020-07-22T09:42:38+5:302020-07-22T09:45:42+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 12 लाख के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

Corona Update Spike of 37,724 cases and 648 deaths in India in last 24 hours | Corona Update: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 648 की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंचा

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 12 लाख के करीब (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारीआईसीएमआर के अनुसार देश में 21 जुलाई तक करीब डेढ़ करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं

भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 648 लोगों की जान चली गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 11,92,915 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। 

कोरेना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28732 हो गई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 411133 है जबकि 7,53,050  लोग इस बीमारी से अब तक ठीक भी हुए हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि 21 जुलाई तक देश में  1,47,24, 546 टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी मंगलवार को ही 3,43,243 सैंपल के टेस्ट हुए।


देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल लगातार जारी है। राज्य में मंगलवार देर शाम तक 8,369 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए। साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 12,276 हो गई है। मंगलवार को 246 मौतों में से 62 मरीजों की मौत मुंबई में हुई।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आए जिससे नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गयी। वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 3,690 हो गयी। 

बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार

अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में अब तक 58668 मामले सामने आए हैं। इसमें 758 की मौत हुई है। राज्य में 32336 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, असम में भी संक्रमण का आंकड़ा 25382 हो गया है। बिहार में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28952 है। बिहार में अब तक 217 लोगों की मौत कोरोना महामारी से हुई है जबकि 10220 एक्टिव मरीज हैं।

छत्तीसगढ़ के कुल इलाकों में आज से लॉकडाउन लागू है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 5729 हो चुकी है। राज्य में अभी 1586 एक्टिव मरीज हैं और 29 लोगों की जान कोरोना से गई है। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की 50379 जबकि कर्नाटक में 71069 हो गई है। कर्नाटक में अब तक कोरोना से 1464 लोगों की जान गई है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 44146 है।

English summary :
In India, 648 people have lost their lives in the last 24 hours due to corona infection. This information has been given by the Ministry of Health. According to an update released by the Health Ministry on Wednesday morning, 37,724 new infection cases have also been reported in the country in the last 24 hours. With this, a total of 11,92,915 people have been affected by Corona so far.


Web Title: Corona Update Spike of 37,724 cases and 648 deaths in India in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे