Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1778, राज्य में 248 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस लौटे घर

By भाषा | Updated: April 25, 2020 18:11 IST2020-04-25T18:10:59+5:302020-04-25T18:11:31+5:30

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में संक्रमण रोकथाम के लिए मौके पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है।

Corona Update: Number of corona virus infected in Uttar Pradesh increased to 1778, 248 people returned home after getting healthy | Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1778, राज्य में 248 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस लौटे घर

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण का प्रतिशत पहले दस प्रतिशत से अधिक था जो अब घटकर 7 . 93 प्रतिशत रह गया है । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 26 लोगों की दुभार्ग्यपूर्ण मृत्यु हो गयी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1504 हो गयी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में ‘एक्टिव केसेज’ (अभी भी संक्रमित मामलों) की संख्या 1504 है। कुल 57 जिलों से संक्रमण के 1778 मामले सामने आये हैं। कुल 248 लोग पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 26 लोगों की दुभार्ग्यपूर्ण मृत्यु हो गयी है।'' प्रसाद ने बताया कि मृतकों में अधिकांश लोग या तो अधिक उम्र के थे या फिर किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त थे।

''इसीलिए हम बार बार अनुरोध कर रहे हैं कि बुजुर्गों को संक्रमण से बचाना है।'' उन्होंने बताया कि वैसे 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण का प्रतिशत पहले दस प्रतिशत से अधिक था जो अब घटकर 7 . 93 प्रतिशत रह गया है । प्रसाद ने बताया कि कल 4115 नमूने जांच के लिए लिये गये। कुल 3719 नमूने लैब भेजे गये ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि अस्पतालों से जो संक्रमण हो रहा है, यह संक्रमण का बड़ा स्रोत निकल कर आ रहा है। कई जिलों में अस्पतालों से संक्रमण फैला है। प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में संक्रमण रोकथाम प्रोटोकाल की पूरी तैयारी हो।

उस क्रम में हम लोगों ने आज तय किया कि हर जिले में संक्रमण रोकथाम प्रोटोकाल होगा और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम में आईएमए के प्रतिनिधि, डाक्टर, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल होंगे। कल तक समिति का गठन कर दिया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में संक्रमण रोकथाम के लिए मौके पर प्रशिक्षण दिया गया है। निजी अस्पतालों को भी 'जूम' प्लेटफार्म पर ट्रेनिंग दी गयी है। उन्होंने कहा, ''मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि इस संक्रमण से घबरायें नहीं बल्कि हमें इससे बचना है। बचाव ही सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए हाथ साबुन—पानी से धोयें, एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें, चेहरे मास्क या गमछा बांधें और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करें।''  

Web Title: Corona Update: Number of corona virus infected in Uttar Pradesh increased to 1778, 248 people returned home after getting healthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे