Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 42836

By अनुराग आनंद | Published: May 4, 2020 06:22 PM2020-05-04T18:22:46+5:302020-05-04T18:22:46+5:30

देश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 42836 हो गई है, जिसमें 29685 सक्रिय मामले हैं।

Corona Update: In the last 24 hours the number of corona infections in the country has crossed 2,500, the total number of infected in India is 42836 | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 42836

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsइसके साथ ही 11762 मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर चले गए हैं।देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 1389 मौतें हुई हैं।  

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में 2573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुईं हैं।

इस तरह देश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 42836 हो गई है, जिसमें 29685 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही 11762 मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर चले गए हैं। देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 1389 मौतें हुई हैं।  

इसके अलावा बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत की खबर है कि कोविड-19 से रिकवरी रेड भी बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 27.52 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "देशभर में अब तक 11,706 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1074 लोग ठीक हुए हैं और यह आज तक नोट किए गए ठीक हुए रोगियों के मामले में सबसे अधिक संख्या है। हमारी रिकवरी रेट अब 27.52 प्रतिशत पहुंच गई है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटे में देशभर में 2553 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 42533 पहुंच गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1373 हो गई है।"

महाराष्ट्र में आ चुके हैं 13 हजार के करीब कोरोना के मामले
देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है और राज्य में अब तक 12974 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 548 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 2115 लोगों ने कोरोना वायरस की जंग को जीत लिया है और ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई और पुणे है।

तमिलनाडु में सामने आए 527 नए मामले, राज्य में अब तक 3550 लोग हो चुके हैं संक्रमित 

कोरोना वायरस का कहर तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को राज्य में कोविड-19 से 527 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3550 हो गई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मौत का आंकड़ा 31 पहुंच गया।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 527 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3550 हो गई। कुल संक्रमितों में 2392 पुरुष, 1157 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल है।"

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, "अब तक राज्य में में कुल 162970 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है। राज्य में अब तक 1409 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं और कोरोना वायरस के 2107 एक्टिव केस मौजूद हैं। "

Web Title: Corona Update: In the last 24 hours the number of corona infections in the country has crossed 2,500, the total number of infected in India is 42836

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे