भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 482 लोगों की मौत भी इस बीमारी से हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 20,642 हो गई है। साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या भी 742417 हो गई है। ये लगातार छठा दिन है जब देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में 264944 एक्टिव कोरोना केस हैं जबकि 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि अब तक देश में कोरोना के 1,04,73,771 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी मंगलवार को 2,62,679 सैंपल टेस्ट किए गए।
महाराष्ट्र में 5000 से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,134 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस अवधि में 224 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,250 हो गई है।
वहीं, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी आई है। देश की राजधानी में मंगलवार को 2,008 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,02,83 हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले मंगलवार को सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस से संक्रमण और मृत्यु दर पूरी दुनिया में सबसे कम है। भारत में ठीक होने की दर 61 फीसदी है और मृत्यु दर 2.78 फीसदी है। देश में संक्रमण के मामले एक लाख होने में 110 दिन लगे थे और केवल 49 दिन में ही ये सात लाख के पार पहुंच गए।