Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75760 नए मामले आए सामने, 1023 मरीजों की हुई मौत
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 27, 2020 09:50 IST2020-08-27T09:43:00+5:302020-08-27T09:50:25+5:30
देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 लाख, 10 हजार, 235 हो गई है, जिसमें 7 लाख, 25 हजार, 991 मामले सक्रिय है।

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों के दोरान कोविड-19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 लाख, 10 हजार, 235 हो गई है, जिसमें 7 लाख, 25 हजार, 991 मामले सक्रिय है। इसके अलावा 25 लाख, 23 हजार, 772 मामले ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, कोरोना से अबतक 60 हजार, 472 मौतें हो चुकी हैं।
India's #COVID19 case tally crosses 33 lakh mark with 75,760 fresh cases and 1,023 deaths, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 27, 2020
The COVID-19 case tally in the country rises to 33,10,235 including 7,25,991 active cases, 25,23,772 cured/discharged/migrated & 60,472 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/Yt2C72oXcL
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने की भारत की रणनीति में समय पर और तत्परता से जांच कर संक्रमण का शीघ्र पता लगाये जाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘जांच करो-संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का पता करो-उपचार करो’ की केंद्र सरकार की नीति, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों से भारत लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ा रहा है और यह प्रतिदिन 10 लाख जांच तक पहुंच गई है।
मंत्रालय ने इस बात का जिक्र किया कि कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का सिर्फ 21.87 प्रतिशत है। प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की संख्या बढ़ कर 27,284 हो गई है। देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशाला भी बढ़ रही है और इनकी कुल संख्या 1540 है। इनमें 992 प्रयोगशाला सरकारी क्षेत्र में है।