कोरोना संकटः नोएडा में कल से एंटीजन किट के जरिए जांच की जाएगी शुरू

By भाषा | Published: June 24, 2020 01:06 PM2020-06-24T13:06:05+5:302020-06-24T13:06:05+5:30

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ जिले में एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। आईसीएमआर से 15,000 जांच किट आज दी जाएंगी।

corona testing will be started from antigen kit in Gautam Budh Nagar says District Magistrate | कोरोना संकटः नोएडा में कल से एंटीजन किट के जरिए जांच की जाएगी शुरू

नोएडा में एंटीजन किट से जांच की जाएगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम कसने के लिए बृहस्पतिवार से एंटीजन किट से जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम कसने के लिए बृहस्पतिवार से एंटीजन किट से जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जिले को इसके लिए 15 हजार किट मिल रही हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञ यहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को किट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण बुधवार को देंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ जिले में एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया, ‘‘हमें आईसीएमआर से 15,000 जांच किट आज प्राप्त हो जाएंगी। स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच की रणनीति बनाएगा। सबसे पहले ऐसे स्थानों पर जांच होंगी जहा पर अब तक सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है।’’

डीएम ने बताया कि जहा संक्रमण का कारण पूरी तरह से पता नहीं चला है, उन जगहों पर भी जांच के माध्यम से मरीजों की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस किट से जांच के बाद अधिकतम 30 मिनट में जाच रिपोर्ट आ जाएगी। ऐसे में प्रभावित इलाकों में जांच के बाद मरीज के संक्रमित होने की स्थिति में उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। जल्द जांच रिपोर्ट आने से संक्रमण की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मरीज और उनके संपर्क में रहे लोगों का इलाज शुरू किया जा सकेगा। इससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में भी मदद मिलेगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे ने लगाए कोविड केयर कोच

पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश के 14 रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर रेलवे कोच खड़े किए हैं। प्रत्येक स्टेशन पर कोविड-19 के संदिग्ध रोगियों के लिये दस-दस कोच लगाये गये है, जबकि डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के लिये एक-एक अतिरिक्त एसी कोच और सामान आदि रखने के लिये एक एसएलआर कोच लगाया गया है। प्रदेश के मऊ जिले में इन कोविड केयर कोच में संदिग्ध रोगियों की भर्ती भी शुरू हो गई है। मऊ स्टेशन पर अब तक 59 संदिग्ध रोगी भर्ती किये गये थे जिनमें से 20 को उपचार के बाद छुटटी भी दे दी गयी है, मंगलवार को इन 'आइसोलेशन कोविड केयर कोच' में 39 रोगी भर्ती हैं। इन रोगियों की देखभाल, चिकित्सा उपचार और खाने पीने का इंतजाम उप्र सरकार कर रही है।   

इन 14 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे कोविड केयर कोच

यूपी प्रशासन शासन के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रदेश के चौदह रेलवे स्टेशनों पर दस-दस कोविड केयर कोच, एक-एक एसी कोच और एक-एक एसएलआर (पार्सल) कोच खड़े कर दिये हैं। इन रेलवे स्टेशनों में मऊ, गोरखपुर, वाराणसी शहर, गोंडा, बरेली शहर, मरूवाडीह, बलिया, गाजीपुर शहर, आजमगढ़, नौतनवा, फर्रूखाबाद, भटनी (देवरिया), बहराइच और कासगंज है, इसके अलावा देवरिया सदर के लिये लाया गया कोच अभी भटनी में खड़ा है जल्द ही इसे देवरिया सदर स्टेशन पर लगा दिया जायेगा तब यह संख्या 14 से बढ़ कर 15 हो जाएगी।

Web Title: corona testing will be started from antigen kit in Gautam Budh Nagar says District Magistrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे