पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव , एम्स के प्राइवेट वार्ड में किए गए शिफ्ट

By एसके गुप्ता | Published: May 12, 2020 06:05 AM2020-05-12T06:05:47+5:302020-05-12T06:05:47+5:30

एम्स ने लोकमत से बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स सीएम बिल्डिंग स्थित  सिटी-2 आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

Corona test negative of former Prime Minister Manmohan Singh, shift done in private ward of AIIMS | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव , एम्स के प्राइवेट वार्ड में किए गए शिफ्ट

मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का एम्स में कोरोना टेस्ट नेगेटिव है.

नई दिल्लीएम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में  सुधार हुआ है. एम्स में उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जिसकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एम्स प्रशासन के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स सीएम बिल्डिंग स्थित  सिटी-2 आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

एम्स ने लोकमत से बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में रविवार रात 8:45 पर कार्डियक कॉम्प्लिकेशन के चलते लाए गए थे. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी .जिनका उपचार वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नितिश नायक के सुपरविजन में किया जा रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. जिनका एम्स में कोरोना टेस्ट भी किया गया. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

बता दें कि उनको नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. 87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी सेहत सोमवार को ‘बेहतर’ है और दिन के समय में उन्हें बुखार नहीं आया. उन्होंने बताया कि सिंह की कई तरह की जांच की गई है जिनमें से कई की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. सूत्रों ने बताया कि सिंह को एक-दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

इससे पहले एम्स सूत्रों ने बताया, ‘‘एक नयी दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके. बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है.’ 

Web Title: Corona test negative of former Prime Minister Manmohan Singh, shift done in private ward of AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे