Corona In Bihar: बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, आज 15 और नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 274

By अनुराग आनंद | Updated: April 26, 2020 19:20 IST2020-04-26T19:20:37+5:302020-04-26T19:20:37+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी होने के बजाय यह संख्या लगातार बढ़ रही है। आज कुल 23 लोगों के संक्रमित होने की खबर है।

Corona spreading rapidly in Bihar, today 15 more new cases were reported and the total number in the state was 274 | Corona In Bihar: बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, आज 15 और नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 274

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 65 मामले मुंगेर में सामने आए हैं, इसमें बढ़ोतरी की संभावना है।बिहार में कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, जो प्रदेश का पहला मामला था।

पटना: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच बिहार में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिहार में आज फिर से कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने की खबर मिल रही है। इससे पहले आज 8 संक्रमण के मामले सामन आने की खबर मिली थी। इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़कर 274  हो गई है। इस बात की जानकारी खुद बिहार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने दी है। 

बता दें कि बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही प्रदेश में दहशत का माहौल है। लेकिन, आज शाम तक संक्रमितों की संख्या कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, एक बार फिर से 15 नए मामले आने की खबर मिली है। इस तरह आज कुल मामला 23 पहुंच गया है। 

 स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया था कि पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक—एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए।

उन्होंने यह भी बताया था कि पटना शहर के खजपुरा मुहल्ला में तीन पुरुष (24 35 एवं 45 वर्ष) और एक महिला (40) तथा बेउर इलाके में तीन पुरुष (35, 38 एवं 42 वर्ष) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए।

गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी । बिहार के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में कोविड 19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं ।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 65 मामले मुंगेर में सामने आये हैं। साथ ही नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30, बक्सर में 25, कैमूर में 14, बेगुसराय एवं रोहतास में नौ-नौ, गया में छह, भागलपुर में पांच, गोपालगंज, नवादा एवं सारण में तीन—तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो—दो तथा लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा एवं अरवल में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।

ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में आए 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी । बिहार में अबतक 15885 कोरोना संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 45 मरीज ठीक भी हुए हैं।  

Web Title: Corona spreading rapidly in Bihar, today 15 more new cases were reported and the total number in the state was 274

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे