अफगानिस्तान से भारत लाए 146 लोगों में से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2021 02:50 PM2021-08-23T14:50:57+5:302021-08-23T14:58:18+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान  के कब्जे के बाद इंडियन एयर फोर्स काबुल से भारतीय नागरिकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. भारतीय सेना के दो विमान हर दिन भारतीयों को लेकर भारत आ रहे हैं. वहीं बीते दिन अफगानिस्तान से भारत लौटे 146 लोगों में से दो लोगों की आज कोरोना वायरस  टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Corona report of two people out of 146 people brought to India from Afghanistan came positive | अफगानिस्तान से भारत लाए 146 लोगों में से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अफगानिस्तान से भारत लाए 146 लोगों में से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अफगानिस्तान में तालिबान  के कब्जे के बाद इंडियन एयर फोर्स काबुल से भारतीय नागरिकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. भारतीय सेना के दो विमान हर दिन भारतीयों को लेकर भारत आ रहे हैं. वहीं बीते दिन अफगानिस्तान से भारत लौटे 146 लोगों में से दो लोगों की आज कोरोना वायरस  टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अफगानिस्तान से भारत आए 146 लोगों में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब देखा जा रहा है कि ये लोग और किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं और बाकी सभी के भी टेस्ट  किए जा रहे हैं. 

इस मामले में दिल्ली सरकार में नोडल अधिकारी राजिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि काबुल से रेस्क्यू कर जो भी भारत आ रहा है हम उसकी कोरोना जांच कर रहे हैं. कल आए 146 लोगों में से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हमने बाकी सभी लोगों को इन्फॉर्म कर दिया है और सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा गया  है. उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम उन पर नजर बनाए हुए हैं. दोनों लोग डॉक्टरों की निगरानी में हैं. 

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,33,924 हो गई, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है. करीब 160 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 389 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 19,474 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है.

देश में अभी तक कुल 50,75,51,399 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 12,95,160 नमूनों की जांच रविवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 28 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत है, जो पिछले 59 दिन से तीन प्रतिशत से कम है.

देश में अभी तक कुल 3,16,80,626 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.25 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए.

Web Title: Corona report of two people out of 146 people brought to India from Afghanistan came positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे