कोरोना : पंजाब में रात का कर्फ्यू एक घंटा बढ़ाया गया; बार, सिनेमा, जिम बंद

By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:37 IST2021-04-19T21:37:12+5:302021-04-19T21:37:12+5:30

Corona: Night curfew extended by one hour in Punjab; Bar, cinema, gym closed | कोरोना : पंजाब में रात का कर्फ्यू एक घंटा बढ़ाया गया; बार, सिनेमा, जिम बंद

कोरोना : पंजाब में रात का कर्फ्यू एक घंटा बढ़ाया गया; बार, सिनेमा, जिम बंद

चंडीगढ़, 19 अप्रैल कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच पंजाब सरकार ने सोमवार को और सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की जिनमें रात के कर्फ्यू का समय एक घंटे बढ़ाना और राज्य में बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर तथा खेल परिसरों को 30 अप्रैल तक बंद करना शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि नए प्रतिबंध मंगलवार से लागू होंगे। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू का समय अब रात आठ से सुबह पांच बजे तक होगा। पहले यह समय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक था।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक कोविड समीक्षा बैठक के बाद यहां कहा कि नए प्रतिबंधों में रविवार को सभी मॉल, दुकानों और बाजारों को बंद रखना भी शामिल है। नए प्रतिबंध पहले से लागू प्रतिबंधों के साथ 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे।

उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि वे इन प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करें और जरूरत होने पर नागरिक संगठनों की मदद लें।

सभी साप्ताहिक बाजारों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान रेस्तरां और होटल खुले रहेंगे लेकिन वहां से सिर्फ खाना घर ले जाने की अनुमति होगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार शादियों और अंतिम संस्कार सहित विभिन्न मौकों पर 20 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी गयी है। अंतिम संस्कार को छोड़कर किसी अन्य आयोजनों में 10 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने के लिए जिला प्रशासन की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है।

निजी प्रयोगशालाओं द्वारा आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन परीक्षणों की दरें घटाकर क्रमशः 450 रुपये और 300 रुपये कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि उड़ानों से पंजाब आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा जो 72 घंटे से पहले की नहीं हो। ऐसा नहीं होने पर उन्हें हवाई अड्डों पर ही जांच करानी होगी।

सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि जिन लोगों ने बड़े धार्मिक, राजनैतिक या सामाजिक आयोजनों में भाग लिया है, उन्हें अनिवार्य रूप से पांच दिनों तक घरों में पृथकवास में रहना होगा और मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण कराएं।

इसके साथ ही बसों, टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा को भी यात्रियों की संख्या आधी रखने का आदेश दिया गया है।

सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ और पंचकूला की ही तरह मोहाली जिला बुधवार को राम नवमी के अवसर पर पूरी तरह से बंद रहेगा ताकि लोगों के एकत्र होने पर रोक लग सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के सलाहकार से मोहाली में लॉकडाउन के लिए अनुरोध मिला है और इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी की जाएगी।

सिंह ने पंजाब में अन्य सभी जिलों के लोगों से भी अपील की कि वे त्योहारों के दौरान होने वाले समारोहों और बड़े कार्यक्रमों से बचें।

उन्होंने विभिन्न परीक्षाओं को भी स्थगित करने का आदेश दिया।

सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन ‘104’ लगातार 24 घंटे काम करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने बैठक में बताया कि उपायुक्तों को आपातकालीन उपयोग के लिए एक एक करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona: Night curfew extended by one hour in Punjab; Bar, cinema, gym closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे