कोरोना, चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने शुरू किया ‘पांचवां स्तंभ’

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:33 IST2021-05-27T22:33:48+5:302021-05-27T22:33:48+5:30

Corona, Maharashtra unit of BJP launched 'fifth pillar' to help cyclone victims | कोरोना, चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने शुरू किया ‘पांचवां स्तंभ’

कोरोना, चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने शुरू किया ‘पांचवां स्तंभ’

नयी दिल्ली, 27 मई कोविड-19 महामारी और चक्रवात ताउते से पीड़ित लोगों की समस्याओं को सोशल मीडिया पर मंच प्रदान करने के लिए भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने ‘‘पांचवां स्तंभ’’ नाम से एक डिजिटल अभियान आरंभ किया है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसकी विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि महामारी और चक्रवात के मद्देनजर महाराष्ट्र की वास्तविक जमीनी स्थिति सामने लाना और पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में फेसबुक और यू-ट्यूब का उपयोग किया जाएगा जहां लोग अपनी चिंताएं और मुद्दे रख सकेंगे।

फडणवीस ने कहा, ‘‘कोरोना की दूसरी लहर और चक्रवात के बाद सरकार और प्रशासन द्वारा राहत कार्य के संबंध में किए गए दावे लोगों की दिक्कतों व परेशानियों की जमीनी हकीकत से दूर है। इस अभियान के जरिए हम वास्तविक स्थिति सामने लाना चाहते हैं और लोगों को उनका हक दिलाना चाहते हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान नागरिक पत्रकारिता की तरह का एक मंच होगा जहां लोग वीडियो, तस्वीरें और अपनी प्रतिक्रिया साझा कर सकेंगे और जमीनी स्थिति का ब्योरा दे सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को केंद्र सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर एक लाख गांवों में 30 मई को कोविड-19 संबंधी राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona, Maharashtra unit of BJP launched 'fifth pillar' to help cyclone victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे