कोरोना पर हलचल तेज, मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र से लगने वाली सीमाएं की सील, छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी लगाया प्रतिबंध

By शिवअनुराग पटैरया | Published: April 4, 2021 04:25 PM2021-04-04T16:25:11+5:302021-04-04T19:13:05+5:30

महाराष्ट्र और पंजाब देश के ऐसे दो राज्य हैं, जहां पिछले एक पखवाड़े से कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

Corona Madhya Pradesh seals boundaries adjoining Maharashtra ban on movement from Chhattisgarh | कोरोना पर हलचल तेज, मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र से लगने वाली सीमाएं की सील, छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी लगाया प्रतिबंध

31 मार्च तक देश में संक्रमण की वजह से मारे गए लोगों में से 60 फीसदी मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पंजाब में ही हुई है.

Highlightsसभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक की.महाराष्ट्र में 23 मार्च तक अंतिम सात दिनों में दैनिक नए मामलों की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत दर्ज की गई.महाराष्ट्र में 31 मार्च से पहले के दो सप्ताह में 4,26,108 मामले सामने आए हैं.

भोपालः कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से लगने वाली सीमाएं सील कर दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

महाराष्ट्र से सटे जिलों में बढ़ते संक्र मण को देखते हुए अब मालवाहक, आवश्यक सेवा और आपातकालीन आवाजाही को ही अनुमति दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की स्थिति को लेकर की हुई समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है.

उन्होंने महाराष्ट्र की सीमा को सील करने और छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए. साथ ही कहा कि राज्य में सभी लोगों का मास्क पहनना बेहद जरूरी है. चौहान ने कहा कि खुद को प्रेरित करने के अलावा दूसरों को सीख देनी भी जरूरी है. साथ ही लोगों के साथ सख्ती करनी भी जरूरी है.

राज्य में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है तो वो लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते हैं. रविवार से कोई भी जिला लॉकडाउन लगा सकता है. इसके अलावा मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माना लगेगा और कुछ समय के लिए उन्हें ओपन जेल में भी रखा जा सकता है.

निजी अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा आयुष्मान कार्डधारक का इलाज मुफ्त करने के लिए कहा गया है. वहीं जिन जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहां टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा. हालांकि सार्वजनिक आयोजन और मेलों की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इंदौर में दस हजार बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं निजी अस्पतालों से ज्यादा फीस ना वसूलने की बात कही गई है.

Web Title: Corona Madhya Pradesh seals boundaries adjoining Maharashtra ban on movement from Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे