दोपहर तीन बजे तक के मुख्य समाचार: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 16 लाख के पार, पढ़ें अन्य खबरें

By भाषा | Updated: July 31, 2020 15:34 IST2020-07-31T15:34:17+5:302020-07-31T15:34:17+5:30

देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई।

Corona infection cases in country cross 1.6 million, read other news | दोपहर तीन बजे तक के मुख्य समाचार: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 16 लाख के पार, पढ़ें अन्य खबरें

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे।केंद्र सरकार ने न्यायालय से राज्यों द्वारा डॉक्टरों को समय पर वेतन अदायगी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान को राजद्रोह के एक मामले में शुक्रवार को अग्रिम जमानत दे दी।

नयी दिल्ली: शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

देश में कोविड-19 के एक दिन में 55 हजार से अधिक मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख के पार

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई। इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे।

न्यायालय चिकित्सक डॉक्टरों को समय पर वेतन अदायगी सुनिश्चित करे केंद्र, पृथकवास की अवधि अवकाश नहीं माने : न्यायालय

नयी दिल्ली, केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि कोविड-19 संकट से निपटने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन के भुगतान संबंधी निर्देशों का महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और त्रिपुरा ने अब तक पालन नहीं किया है। इस पर न्यायालय ने कहा कि वह (केंद्र) निर्देशों के क्रियान्वयन में इतना ‘‘बेबस’’ नहीं हो सकता।

कोविड-19 ने वित्तीय प्रणालियों की खामियां उजागर की: मोहम्मद यूनुस

नयी दिल्ली, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया को चिंतन करने और ऐसी नई व्यवस्था बनाने का ‘‘प्रबल’’ साहसिक फैसला करने का मौका दिया है जहां ग्लोबल वार्मिंग न हो, धन का असमान वितरण न हो और बेरोजगारी न हो।

अल्पसंख्यक आयोग अदालत ने राजद्रोह मामले में डीएमसी के पूर्व प्रमुख को अग्रिम जमानत दी

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान को राजद्रोह के एक मामले में शुक्रवार को अग्रिम जमानत दे दी।

इशरत दिल्ली हिंसा : उच्च न्यायालय ने पूर्व पार्षद इशरत जहां की याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने फरवरी में उत्तरपूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा से संबंधित एक मामले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। याचिका में जांच पूरी करने के लिए 60 दिन का और वक्त देने के आदेश को चुनौती दी गई थी। जहां पर आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत मामला दर्ज है।

 महाराष्ट्र पार्षद अयोग्य कल्याण-डोंबिवली नगर निगम ने 18 गांव के 13 पार्षदों को अयोग्य घोषित किया

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) प्रशासन ने 18 गांव के 13 पार्षदों को अयोग्य घोषित किया है। ये गांव पहले केडीएमसी का हिस्सा थे।

राजस्थान तबादले राजस्थान सरकार ने 97 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए

जयपुर, राजस्थान सरकार ने सरकारी अमले में बड़े फेरबदल के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 97 अधिकारियों के तबादले/ पदस्थापन किए हैं।

वाहन उच्चतम न्यायालय ने लॉकडाउन के दौरान बिक्री पर फैसले तक बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने फिलहाल भारत चरण-4 (बीएस-4) उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान बिके बीएस-4 वाहनों पर फैसले तक इनके पंजीकरण पर रोक रहेगी।

आरबीआई-नीति रिपोर्ट अगस्त की बैठक में रेपो दर में बदलाव नहीं करेगा रिजर्व बैंक : रिपोर्ट

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ‘गैर-परंपरागत नीतिगत उपाय’ कर सकती है।

ब्रिटेन वायरस टीका ब्रिटेन में अब 300 लोगों को कोरोना वायरस से प्रतिरक्षण के लिए टीके लगाएंगे वैज्ञानिक

लंदन, इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने कहा कि वे कोरोना वायरस से प्रतिरक्षण के लिए सैकड़ों लोगों को प्रयोग्यात्मक टीका लगाएंगे। टीके के अभी तक के परीक्षणों में इसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ना होने की बात सामने आने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है।

अमेरिका संधू भारतीय भारत और अमेरिका के रिश्तों में भारतीय-अमेरिकी महत्वपूर्ण हितधारक : राजदूत संधू

वाशिंगटन, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध में महत्वपूर्ण हितधारक है। साथ ही उन्होंने समुदाय के लोगों से भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास, कोविड-19 से उबरने के प्रयास और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की।

अमेरिका बाइडेन हिंदी बाइडेन के समर्थकों ने भारतीय-अमेरिकियों तक पहुंच बढ़ाने लिए 14 भाषाओं में शुरू किया अभियान

वाशिंगटन, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के समर्थकों ने प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 14 भाषाओं में एक अभियान शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

इंग्लैंड पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

साउथम्पटन, डेविड विले ने इंग्लैंड टीम में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट चटकाये जिसकी मदद से विश्व चैम्पियन टीम ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराया।

मैकडरमोट क्रेग मैकडरमोट के बेटे एलिस्टर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

मेलबर्न, लगातार चोटों से आजिज आ चुके क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग के बेटे एलिस्टर मैकडरमोट ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

Web Title: Corona infection cases in country cross 1.6 million, read other news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे