Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख के पार, 24 घंटे में 61 हजार से अधिक केस, 836 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 24, 2020 09:44 AM2020-08-24T09:44:42+5:302020-08-24T10:09:04+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 31 लाख के पार हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 61 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। वहीं, 57 हजार से अधिक लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

Corona India reported 61408 new cases 57468 recoveries and 836 deaths in 24 hours | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख के पार, 24 घंटे में 61 हजार से अधिक केस, 836 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 हजार के पार, 24 घंटे में 836 लोगों की मौतभारत में पिछले 24 घंटे में 57,468 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, 61 हजार से अधिक नए मामले

Corona Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गए हैं। साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 57 हजार से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 61,408 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस अवधि में 836 लोगों की मौत भी हुई है।

ताजा अपडेट के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब 31,06,349 हो चुकी है। इसमें 23,38,036 लोग बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 71,0771 है। वहीं, 57542 लोगों की अब तक देश में कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 57,468 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।


देश में 31 लाख मामले सामने आने में 207 दिन लगे हैं। यहा वायरस दुनिया भर में 8.08 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है। बहरहाल, भारत के लिए राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट अब थोड़ी और बढ़त के बाद 75.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 

भारत में अब तक कोरोना के कुल 3,59,02137 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ये आंकड़े 23 अगस्त तक के हैं। इसमें 23 अगस्त को ही 6,09,917 कोरोना सैंपल की जांच की गई।

देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,441 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,82,383 हो गई है। इसके अलावा महामारी से 258 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 22,253 हो गई है। राज्य में इस समय 1,71,542 मरीजों का उपचार चल रहा है।

English summary :
coronavirus Outbreak in India Today's Update in Hindi: covid-19 infection in India have crossed 31 million. At the same time, the number of people who died from this epidemic has also exceeded 57 thousand. According to an update released by the Health Ministry on Monday morning, 61,408 new cases of corona infection have been reported in India in the last 24 hours. Also, 836 people have also died in this period.


Web Title: Corona India reported 61408 new cases 57468 recoveries and 836 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे