Corona in Kerala: केरल में कोविड बेकाबू, 2560 नए केस और 71 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले की संख्या 181

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 3, 2022 07:09 PM2022-01-03T19:09:54+5:302022-01-03T19:10:51+5:30

Corona in Kerala: कोविड-19 और उसके ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ने पर किशोरों ने टीके की पहली खुराक लेकर राहत की सांस ली। शहर में सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया।

Corona in Kerala 2 560 new cases 71 deaths Active cases 19359, death toll 4818441 deaths Central government guidelines | Corona in Kerala: केरल में कोविड बेकाबू, 2560 नए केस और 71 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले की संख्या 181

उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,359 है। पिछले 24 घंटों में 43,210 नमूनों की जांच की गयी है।

Highlightsटीकाकरण केंद्रों पर 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। अब तीसरी लहर आ गयी है और हमारा टीकाकरण अभी शुरू ही हुआ है।कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा दिया है और उन्हें इस हफ्ते टीका लगेगा।

Corona in Kerala: केरल में सोमवार को कोविड-19 के 2560 नए मामले आए और 71 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,45,849 हो गए और मृतकों की संख्या 48,184 पर पहुंच गयी है।

जिन 71 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 30 की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई और 41 मौतों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों पर अपील मिलने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के मामलों में जोड़ा गया है। रविवार के बाद से 2,150 और लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 51,86,737 हो गयी है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,359 है। पिछले 24 घंटों में 43,210 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य में 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 583 नए मामले आए। इसके बाद एर्नाकुलम में 410 और कोझीकोड में 271 मामले आए। नए मरीजों में से 16 स्वास्थ्य कर्मी हैं, 48 राज्य के बाहर से आए हैं और 2,339 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए और 157 मरीजों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है।

केरल में ओमीक्रोन के 29 नए मामले

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 29 और मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 181 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि नए स्वरूप से पीड़ित 42 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और आज उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्री ने एक बयान में बताया, “ जो आज संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 25 कम जोखिम वाले देशों से आए हैं और दो उच्च जोखिम वाले राष्ट्रों से। अलाप्पुझा जिले में दो लोगों को अपने संपर्कों से संक्रमण हुआ है।” स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “ फिलहाल ओमीक्रोन से संक्रमित 139 लोगों का राज्य में इलाज चल रहा है।” विभाग ने कहा कि सोमवार को मिले मामलों में से, 20 संयुक्त अरब अमीरात से, दो-दो कनाडा व ब्रिटेन से तथा एक-एक कतर व पूर्वी अफ्रीका से राज्य पहुंचा है।

Web Title: Corona in Kerala 2 560 new cases 71 deaths Active cases 19359, death toll 4818441 deaths Central government guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे