बिहार में कोरोना का कहर, संक्रमित मामले पहुंचे 1250 के पार, आज 58 नए मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Updated: May 17, 2020 18:02 IST2020-05-17T18:02:30+5:302020-05-17T18:02:30+5:30

रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल 58 में से 56 मरीज पटना में ही मिले हैं.

Corona havoc in Bihar, infected cases cross 1250, 58 new cases surfaced today | बिहार में कोरोना का कहर, संक्रमित मामले पहुंचे 1250 के पार, आज 58 नए मामले आए सामने

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार में रविवार देर शाम तक 58 और कोरोना पॉजिटिव मिले. बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1251 हो गया है.

पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में रविवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार की देर रात तक 145 कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य में मिले थे. यह अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की राज्य में सबसे अधिक संख्या थी. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1251 हो गया है.

बता दें रविवार को 58 में से 56 कोरोना संक्रमण के मरीज पटना में मिले हैं. शनिवार को पटना में सात नए कोरोना मरीज मिले, जिनमें बीएमपी-14 के पांच जवानों के अलावा बख्तियारपुर की 14 महीने की बच्ची व नौबतपुर का 20 वर्षीय युवक शामिल था. पिछले आठ दिनों में अधिकतर बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 450 से अधिक हो गई है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले 10 जिलों से सामने आए हैं. जमुई जिले के खैरा और जमुई सदर से एक-एक केस आये हैं जबकि पटना के नौबतपुर में भी एक 20 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

इसके अलावे भोजपुर में 6 नए के सामने आए हैं. जिनमें चार जगदीशपुर और दो संदेश इलाके से है. कैमूर के भभुआ में एक मामला सामने आया है. समस्तीपुर में 3 केस सामने आए हैं. वहीं बिहार में एक और व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से हुई है. इसके साथ ही बिहार में मौत का आंकड़ा अब 8 हो गया है. 

बिहार में कोरोना से 8वीं मौत की खबर खगड़िया जिले से सामने आई है. खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने इस बात की पुष्टि की है कि जिले में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 55 साल है. यह व्यक्ति प्रवासी मजदूर था. यह व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था. खगड़िया जिलाधिकारी के मुताबिक पिछले दो सालों से यह शख्स डाइबिटीज से पीड़ित था.

Web Title: Corona havoc in Bihar, infected cases cross 1250, 58 new cases surfaced today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे