BJP विधायक के बेटे की शादी में उड़ाई गई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नाईट कर्फ्यू के बावजूद हुए धूम धड़ाके
By एस पी सिन्हा | Updated: April 28, 2021 20:34 IST2021-04-28T20:34:31+5:302021-04-28T20:34:31+5:30
कोरोना गाइडलाइन के तहत शादी समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। शादी में न तो नाइट कर्फ्यू का पालन किया गया और न ही अधिकांश लोग मास्क लगाकर पहुंचे।

(फाइल फोटो)
बिहार में जारी कोरोना सक्रमण के कहर के बीच लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार ने शादी में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने का निर्देश जारी किया हुआ है। इसके साथ ही रात 9 बजे के बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू भी लागू है। खुद नीतीश कुमार ने कहा था कि लोगों को समझना चाहिए कि जब नाइट कर्फ्यू है तो शादी का कार्यक्रम उससे पहले ही खत्म कर लें।
लेकिन इस कानून की घज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्या आम और क्या खास, सभी लोग इस कानून को बकवास मान अपनी मनमानी करते दिख जा रहें हैं। यहां तक कि सतारुढ दल भाजपा के विधायक ही सारी नियमों को पैरों तले दबाने लगे। अररिया के फारबिसगंज से भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी में कोरोना गाइड लाइन की खुलकर धज्ज्यिां उड़ायी गई।
फारबिसगंज के कोठीहाट रोड स्थित सिद्ध नगर भवन में हुई इस शादी में शादी में 100 से कहीं ज्यादा लोग शामिल हुए। दूल्हा-दुल्हन समेत शादी में आए ज्यादातर लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया। इस शादी में न सिर्फ सरकार के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उडाई गई। नाईट कर्फ्यू होने के बावजूद देर रात तक पार्टी में लोग शामिल हुए।
इस शाही शादी का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बात जब विधायक की हो, वह भी सरकार में शामिल पार्टी और देश की सत्ता में बैठी भाजपा से जुडा हो तो तमाम नियम कानून दरकिनार हो जाते हैं। शादी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडती रहीं और उन्हें रोकने के लिए न तो प्रशासन और न ही पुलिस का कोई अधिकारी वहां मौजूद था।
इस शाही शादी को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है। इस दौरान रात भर नोटों का बंडल उडाया गया। शादी के एक दिन पूर्व रविवार को पूरी रात डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक के पुत्र समेत सैकडों लोगों ने जमकर डांस किया था। पूरे शादी कार्यक्रम के दौरान नाइट कर्फ्यू को तोडने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि विधायक विद्यासागर केशरी का कहना है कि उन्होंने पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन किया है।
शादी के उनके परिवार के ही अधिकांश सदस्य शामिल हुए। कुछेक गेस्ट ही बाहर आए थे। लड़की पक्ष से भी मात्र 26 लोग ही शादी में शामिल हुए। जो आरोप लगाया जा रहा है पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने तो कोरोना को देखते हुए 28 अप्रैल को बेटे की शादी की पार्टी भी रद्द कर दिया है।