उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि दो और दिनों के लिए बढ़ी
By भाषा | Updated: May 3, 2021 12:33 IST2021-05-03T12:06:55+5:302021-05-03T12:33:50+5:30

यूपी में बढ़ा कर्फ्यू
Highlightsकोरोना कर्फ्यू को सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ायह कर्फ्यू छह मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगाफिलहाल यह व्यवस्था इसी हफ्ते के लिए
लखनऊ, तीन मई उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांत पर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दी।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि सरकार ने पिछले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब यह कर्फ्यू छह मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था इसी हफ्ते के लिए की गई है।
सहगल ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।