'लंबे समय तक नहीं रहेगा कोरोना संकट', नितिन गडकरी ने कहा-हमें बहुत जल्द मिल जाएगी वैक्सीन
By स्वाति सिंह | Updated: June 14, 2020 17:13 IST2020-06-14T17:13:07+5:302020-06-14T17:13:38+5:30
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है।

कोरोना संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को 'गुजरात जन सम्मान' के माध्यम से नए सम्मेलन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा। गडकरी ने कहा, 'अन्य देशों में हमारे वैज्ञानिक और वैज्ञानिक टीका विकसित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमें बहुत जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी।'
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण है वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।
The corona crisis will not last long. Our scientists & scientists in other countries are working day and night to develop the vaccine. I am confident that we will get the vaccine very soon: Union Minister Nitin Gadkari at 'Gujarat Jan Samvad' rally via video conference pic.twitter.com/NwGbSRLACB
— ANI (@ANI) June 14, 2020
अमित शाह के साथ बैठक में CM केजरीवाल ने रखा ये फॉर्मूला
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों व अन्य मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार और केंद्रीय सरकार के बीच आज की बैठक सकारात्मक रही, कई अहम फैसले लिए गए। हम कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।'
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। अमित शाह ने ट्वीट किया कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। बता दें कि गृह मंत्रालय में चल रही कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक खत्म हो गई है। करीब 1 घंटे 20 मिनट की मीटिंग में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। आगे की रणनीति को लेकर भी केंद्र और राज्य के बीच चर्चा हुई।