कोरोना संकट: यूपी में अब तक कुल 626 ट्रेनों के आने की सहमति, 470000 लोग पहुंचे अपने घर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2020 16:31 IST2020-05-15T16:31:41+5:302020-05-15T16:31:41+5:30

ताजा जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि 1 मार्च से 30 अप्रैल तक हमारे प्रदेश में 650000 लोग हमारे प्रदेश में आए हैं। इसके साथ-साथ आज तक 470000 लोग केवल ट्रेन से आए हैं।

Corona crisis total of 626 trains agreed to come to UP, 470000 people reach their homes | कोरोना संकट: यूपी में अब तक कुल 626 ट्रेनों के आने की सहमति, 470000 लोग पहुंचे अपने घर

कोरोना संकट: यूपी में अब तक कुल 626 ट्रेनों के आने की सहमति, 470000 लोग पहुंचे अपने घर

Highlights1 मार्च से 30 अप्रैल तक यूपी में 650000 लोग आए हैं।बिहार ने 254 और मध्य प्रदेश ने 79 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। 

कोरोना महामारी के बीच देश के कई प्रदेशों में लोग फंसे हुए है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाईं हैं। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अब तक कुल 626 ट्रेनों की सहमति हमनें दी है, जिनमें से 380 ट्रेनें आ चुकी हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि लगभग 250 और ट्रेनों की सहमति दी गई है। 

ताजा जानकारी देते हुए कहा कि 1 मार्च से 30 अप्रैल तक हमारे प्रदेश में 650000 लोग हमारे प्रदेश में आए हैं। इसके साथ-साथ आज तक 470000 लोग केवल ट्रेन से आए हैं। वहीं, भारतीय रेलवे ने एक मई से अब तक 932 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया, जिनसे लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 11 लाख प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार को रेलवे ने ऐसी 145 ट्रेनों का परिचालन किया। उन्होंने बताया कि इनमें से, सबसे अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश और फिर बिहार गईं। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक चलाई गईं 932 ट्रेनों में से 215 ट्रेनें रास्ते में हैं जबकि 717 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच चुकी हैं।

67 और ट्रेनें चलने वाली हैं। ये 932 ट्रेनें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में गईं। अब तक, उत्तर प्रदेश ने 487 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है, उसके बाद बिहार ने 254 और मध्य प्रदेश ने 79 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। 

झारखंड ने 48, राजस्थान ने 22 और पश्चिम बंगाल ने नौ ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। रेलवे ने कहा कि ट्रेनों में सवार होने से पहले यात्रियों की समुचित जांच की जा रही है। यात्रा के दौरान यात्रियों को नि:शुल्क भोजन और पानी दिया जाता है। सोमवार से, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1,200 की जगह 1,700 यात्रियों को ले जाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके। 

सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि फंसे हुए श्रमिकों को शीघ्र उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे अब हर दिन 100 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने अब तक इन विशेष ट्रेनों पर होने वाले खर्च का ऐलान नहीं किया है लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि प्रति सेवा पर रेलवे करीब 80 लाख रुपये खर्च कर रहा है। केंद्र ने पूर्व में कहा था कि रेलवे की ट्रेनों का खर्च केंद्र और राज्यों द्वारा 85:15 के अनुपात में वहन किया जाएगा। 
 

Web Title: Corona crisis total of 626 trains agreed to come to UP, 470000 people reach their homes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे