Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 10,229 नए केस, इसमें आधे से अधिक मामले केवल एक राज्य से

By रुस्तम राणा | Updated: November 15, 2021 10:28 IST2021-11-15T10:25:50+5:302021-11-15T10:28:49+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 10,229 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 11,926 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जबकि 125 लोगों की मौत हुई है।

corona cases today 10,229 new covid cases reported in india in the last 24 hours | Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 10,229 नए केस, इसमें आधे से अधिक मामले केवल एक राज्य से

भारत में कोरोना के मामले

Highlightsवर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले 1,34,096 पिछले 523 दिनों से सबसे कमकोरोना से अब तक 3,38,49,785 मरीज ठीक हुए और 4,63,655 लोगों ने जान गंवाई

Covid-19 Latest Cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटों में करीब 10 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि 11 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 10,229 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 11,926 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जबकि 125 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल 10,229 मामलों में से 5848 मामले केवल एक राज्य केरल से हैं। यहां बीते 24 घंटे में 46 मौतें भी हुई हैं और 7228 लोग कोरोना महामारी से रिकवर हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस 1,34,096 हैं। सक्रिय मामलों का यह आँकड़ा पिछले 523 दिनों से सबसे कम है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,38,49,785 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,63,655 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 1,12,34,30,478 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। 

इस समय कोरोना से रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है जो मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। कोरोना के एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं। वर्तमान में यह आँकड़ा 0.39 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 0.99 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों की अपेक्षा 2 फीसदी से भी कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 1.12 प्रतिशत है, जोकि पिछले 52 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। अब तक 62.46 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 

केरल के हैल्थ विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना 5848 मामले सामने आए हैं जो देशभर के कुल मामलों से आधे से भी अधिक हैं। राज्य में 7228 लोग कोरोना महामारी से रिकवर हुए हैं, जबकि 46 लोगों की मौत भी इसी राज्य में कोरोना महामारी से हुई है। 

Web Title: corona cases today 10,229 new covid cases reported in india in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे