मध्य प्रदेश में कोरोना केस 21763, डीएसपी की मौत, गांव में भी बढ़ रहा है प्रकोप, जानिए मरने वाले की संख्या

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 18, 2020 21:04 IST2020-07-18T21:04:39+5:302020-07-18T21:04:39+5:30

मध्य प्रदेश में आज कोरोना से 9 लोगों की मृत्यु हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 706 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में आज  350 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों की तरफ रवाना हो गए। अब तक प्रदेश में 14864  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Corona case 21763 Madhya Pradesh death of DSP outbreak in village is also increasing | मध्य प्रदेश में कोरोना केस 21763, डीएसपी की मौत, गांव में भी बढ़ रहा है प्रकोप, जानिए मरने वाले की संख्या

इंदौर में आज कोरोना के  145 मामले सामाने आए इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के कुछ 5906 मामले हो गए।

Highlightsभोपाल में आज कोरोना से एक डीएसपी पी.पी.गौतम की मृत्यु हो गई। राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 109 नए मामले सामाने आए।भोपाल में कोरोना के 4085 मामले हैं। वहीं  2899 लोग स्वस्थ्य हो कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।भोपाल में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।  वैसे भोपाल में अब तक कोरोना से 129 मौत हो चुकी हैं।

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार गंभीर होता चला जा रहा है। आज मध्य प्रदेश में कोरोना के 682 नए मरीज इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21763  हो गई।

मध्य प्रदेश में आज कोरोना से 9 लोगों की मृत्यु हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 706 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में आज  350 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों की तरफ रवाना हो गए। अब तक प्रदेश में 14864  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

राज्य की राजधानी भोपाल में आज कोरोना से एक डीएसपी पी.पी.गौतम की मृत्यु हो गई। राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 109 नए मामले सामाने आए, वहीं 61 लोग अस्पतालों से स्वस्थ्य हो कर अपने घरों की तरफ रवाना हो गए।

आज की स्थिति में भोपाल में कोरोना के 4085 मामले हैं

आज की स्थिति में भोपाल में कोरोना के 4085 मामले हैं। वहीं  2899 लोग स्वस्थ्य हो कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। भोपाल में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।  वैसे भोपाल में अब तक कोरोना से 129 मौत हो चुकी हैं।

इंदौर में आज कोरोना के  145 मामले सामाने आए इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के कुछ 5906 मामले हो गए। इंदौर में आज कोरोना से 4 लोगों की मृत्यु हुई इस तरह इंदौर में अब तक कोरोना से  288  लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इंदौर में आज कोरोना से 36 लोग ठीक हुए। इनको मिला कर इंदौर में अब तक 4175  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना अब मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है। अब तक प्रदेश के 899 गांव में कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं। कोरोना से प्रदेश के 15 जिलों के ग्रामीण अंचलों में अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को थामने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ अतिरिक्त प्रबंध किए जा रहे हैं।

Web Title: Corona case 21763 Madhya Pradesh death of DSP outbreak in village is also increasing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे