जयपुर में स्थापित किया गया पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना देखभाल केंद्र

By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:20 IST2021-05-24T17:20:31+5:302021-05-24T17:20:31+5:30

Corona care center for policemen and their families established in Jaipur | जयपुर में स्थापित किया गया पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना देखभाल केंद्र

जयपुर में स्थापित किया गया पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना देखभाल केंद्र

जयपुर 24 मई राजस्थान में जयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना देखभाल केंद्र स्थापित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने सोमवार को इस केंद्र की औपचारिक शुरूआत की।

राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर व 'नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन' के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित यह केंद्र शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस का उद्देश्य पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना से संबंधित हल्के लक्षणों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है और अभी तीन मरीज़ इस केंद्र में भर्ती किए गए हैं।

प्रकाश ने बताया कि इस केंद्र में 40 बिस्तर ऑक्सीजन सिलेंडर व सांद्रक से लैस हैं। यहां एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ अमृता दुहन ने कहा कि पहले अपनी तरफ से यह केंद्र शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन बाद अधिकारियों ने अपने प्रयासों से 'नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन' की टीम से सहयोग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona care center for policemen and their families established in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे