कोरोना एक मामूली या जटिलताओं वाली बीमारी हो सकती है : सरकार

By भाषा | Updated: December 16, 2020 00:32 IST2020-12-16T00:32:43+5:302020-12-16T00:32:43+5:30

Corona can be a minor or complications disease: Govt | कोरोना एक मामूली या जटिलताओं वाली बीमारी हो सकती है : सरकार

कोरोना एक मामूली या जटिलताओं वाली बीमारी हो सकती है : सरकार

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर कोरोना वायरस रोगियों में घातक ‘फंगल’ संक्रमण से आंखों के खराब होने की खबरें के बीच केंद्र ने मंगलवार को कहा कि कोविड​​-19 या तो बिना किसी लक्षण के एक मामूली रोग हो सकता है या यह ऐसी जटिलताओं के साथ गंभीर बीमारी हो सकती है जो पहले नहीं हुई है।

स्थानीय सर गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया था कि उन्होंने पिछले 15 दिनों में कोविड-19 के कारण ‘म्यूकोर माइकोसिस’ के 13 मामले देखे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह चिंताजनक विपत्ति नयी नहीं है हालांकि दुर्लभ है। इसमें नयी बात यह है कि यह कोविड-19 के कारण ‘म्यूकोर माइकोसिस’ है।

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि पिछले 15 दिनों में ईएनटी डॉक्टरों ने कोविड-19 के चलते ‘फंगल’ संक्रमण के 13 ऐसे मामले देखे जिनमें 50 प्रतिशत मामलों में रोगियों की आंखें खराब हो गयीं और नाक एवं जबड़े में गंभीर समस्या आयी।

इस बारे में पूछे जाने पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हां, हमें इसकी जानकारी है। यह एक फंगल रोग है। विशेष रूप से मधुमेह के मरीजों में यह कोविड-19 के पहले भी रहा है। यह काफी घातक बीमारी है। एक गहरा संक्रमण है। इसका इलाज आसान नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona can be a minor or complications disease: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे