बिहार में भयावह होता कोरोना, डीएम भी संक्रमण की चपेट में, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के करीब

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2020 11:22 IST2020-05-27T11:22:54+5:302020-05-27T11:22:54+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तीन हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में 3 मई के बाद बिहार आने वाले 1900 प्रवासी मरीजों की पहचान हुई है।

Corona Bihar Update DM also gets infected number of covid-19 cases close to three thousand | बिहार में भयावह होता कोरोना, डीएम भी संक्रमण की चपेट में, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के करीब

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज उछाल (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, 3 मई के बाद बिहार आने वाले 1900 प्रवासी मरीजों की पहचान हुई राज्य में अब तक के संक्रमण के कुल मामलों में 66 फीसदी प्रवासी हैं

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. खबर है कि बिहार में एक डीएम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार के एक जिले के डीएम को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि नियमों के मुताबिक उनकी पहचान गुप्त रखी गई है. उनका इलाज चल रहा है. 

गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार के 28 जिलों में 231 नए केस मिले थे. वहीं, राजधानी के पटना चांदमारी रोड इलाके में कोरोना का पहला मरीज पाया गया है. चांदमारी रोड इलाके में संक्रमण का पहला मामला आने के बाद लोग यहां परेशान हो गए हैं. इसतरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2968 हो गई है.                                

सूबे में रिकॉर्ड 231 कोरोना संक्रमित मिले: ताजा अपडेट के अनुसार पटना में 3, रोहतास में 35, मधुबनी में 31, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, सहरसा और दरभंगा 12-12, पूर्वी चंपारण में 10, सुपौल में 8, शेखपुर में 7, सीवान में 5 गया और गोपालगंज में 4-4,नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, अररिया, सारण, वैशाली, सीवान, लखीसराय,जमुई, अरवल, और मधेपुरा में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं. 

राज्य सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक 3 मई के बाद बिहार आने वाले 1900 प्रवासी मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में अब तक के संक्रमण के कुल मामलों में 66 फीसदी प्रवासी हैं. बिहार में पिछले एक सप्ताह के अंदर संक्रमण के 47 फीसदी नए मामले सामने आए हैं.

Web Title: Corona Bihar Update DM also gets infected number of covid-19 cases close to three thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे