Corona: असम में कल से सभी कोविड पाबंदियां खत्म, राज्य में अब रात्रि कर्फ्यू भी नहीं, जानिए
By अनिल शर्मा | Updated: February 14, 2022 09:21 IST2022-02-14T09:16:38+5:302022-02-14T09:21:26+5:30
असम सरकार 15 फरवरी से सभी COVID-19 प्रतिबंध खत्म करने जा रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

Corona: असम में कल से सभी कोविड पाबंदियां खत्म, राज्य में अब रात्रि कर्फ्यू भी नहीं, जानिए
नई दिल्लीः कोरोना के दैनिका मामलों में कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर राज्य असम में सभी कोविड पाबंदियों को 15 फरवरी हटा दिया जाएगा। यहां तक कि रात्रि कर्फ्यू को भी खत्म किये जाने का फैसला लिया गया है। इसस बाबत मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि असम सरकार 15 फरवरी से राज्य में सभी सीओवीआईडी -19 प्रतिबंधों को वापस ले लेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी।
हटाए जानेवाले प्रतिबंधों में; हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में अनिवार्य COVID-19 परीक्षण सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही रात का कर्फ्यू भी वापस ले लिया जाएगा। असम सीएम सरमा ने ट्वीट में लिखा कि गोवा 15 फरवरी से हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में सभी COVID-19 अनिवार्य परीक्षण सुविधाओं को वापस ले लेगा।
#AssamCovidUpdate
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 13, 2022
GoA shall withdraw all #COVID19 compulsory testing facilities at airports, rly stations and hospitals wef Feb 15. Also, all restrictions incl night curfew, social-religious gatherings including other curbs shall stand withdrawn. Detailed notification on Feb 14
असम सीएम ने ट्वीट में आगे बताया कि रात के कर्फ्यू, अन्य प्रतिबंधों सहित सामाजिक-धार्मिक समारोहों सहित सभी प्रतिबंध वापस ले लिए जाएंगे। 14 फरवरी को विस्तृत अधिसूचना।
असम में दैनिका मामलों में काफी कमी आई है। रविवार को राज्य में 79 नए मामले दर्ज किए गए। सकारात्मकता प्रतिशत 0.83 प्रतिशत है। रविवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। राज्य में रिकवरी रेट 98.56 फीसदी है।