अफगानिस्तान में फंसे बंगाल के 200 लोगों की सुरक्षित वापसी के लिये केंद्र के साथ समन्वय

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:47 PM2021-08-18T18:47:03+5:302021-08-18T18:47:03+5:30

Coordination with Center for safe return of 200 people of Bengal stranded in Afghanistan | अफगानिस्तान में फंसे बंगाल के 200 लोगों की सुरक्षित वापसी के लिये केंद्र के साथ समन्वय

अफगानिस्तान में फंसे बंगाल के 200 लोगों की सुरक्षित वापसी के लिये केंद्र के साथ समन्वय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में फंसे 200 लोगों की सुरक्षित वापसी के लिये उनकी सरकार केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर रही है । ममता ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे पश्चिम बंगाल के लोग कलिम्पोंग एवं तराई के रहने वाले हैं जो वहां काम करते थे । उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश के मुख्य सचिव विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर उन्हें वापस लाने की मांग करेंगे ।’’अफगानिस्तान संकट को एक बड़ी समस्या करार देते हुये ममता ने कहा, ‘‘हमें सबसे पहले भारतीयों की सुरक्षा देखनी चाहिये ।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान में मानवीय संकट को देखते हुये केंद्र की भाजपा सरकार को अपनी आव्रजन नीति पर दोबारा गौर करना चाहिये, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक संवेदनशील मसला है और एक बड़ा नीतिगत फैसला है । विदेश मंत्रालय वहां पैदा संकट की निगरानी कर रहा है और मुझे अभी इस मौके पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coordination with Center for safe return of 200 people of Bengal stranded in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे