एमएसआरटीसी कर्मचारी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से सहयोग करें : ठाकरे

By भाषा | Published: November 10, 2021 03:52 PM2021-11-10T15:52:50+5:302021-11-10T15:52:50+5:30

Cooperate with the state government to solve MSRTC employees' problems: Thackeray | एमएसआरटीसी कर्मचारी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से सहयोग करें : ठाकरे

एमएसआरटीसी कर्मचारी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से सहयोग करें : ठाकरे

मुंबई, 10 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों से बुधवार को अपील की कि वे अपनी हड़ताल से राज्य की गरीब जनता को बंधक नहीं बनाए और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से सहयोग करें।

ठाकरे ने यहां जारी बयान में एमएसआरटीसी कर्मचारियों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए ‘भड़काने’ को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा।

उल्लेखनीय है कि नकदी संकट से जूझ रहे निगम को राज्य सरकार में विलय करने की मांग को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बुधवार को एमएसआरटीसी के सभी 250 डिपो से बसों का परिचालन बंद रहा। कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा, ‘‘गत कुछ दिनों से सरकार ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कदम उठाए हैं। यहां तक उच्च न्यायालय ने एमएसआरटीसी के मुद्दे के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘इन परिस्थितियों में, मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वे राज्य के लोगों को बंधक नहीं बनाएं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गत करीब दो साल से कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कृपया राज्य सरकार का सहयोग करें।’’

गौरतलब है कि एमएसआरटीसी देश के सबसे बड़े परिवहन निगमों में से एक है जिसके बेड़े में 16 हजार से अधिक बसें हैं और करीब 93 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। निगम कोविड-19 महमारी से पहले रोजाना करीब 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cooperate with the state government to solve MSRTC employees' problems: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे