कश्मीर में आतंकवाद, धमकी देने के काम में शामिल दोषी गिरफ्तार : पुलिस

By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:59 IST2021-07-17T22:59:20+5:302021-07-17T22:59:20+5:30

Convicted involved in terrorism, intimidation in Kashmir arrested: Police | कश्मीर में आतंकवाद, धमकी देने के काम में शामिल दोषी गिरफ्तार : पुलिस

कश्मीर में आतंकवाद, धमकी देने के काम में शामिल दोषी गिरफ्तार : पुलिस

श्रीनगर, 17 जुलाई केंद्र शासित प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर एक प्रख्यात पत्रकार, एक वकील और एक व्यवसायी की हत्या से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी ‘‘आतंकवाद एवं धमकी देने के नेटवर्क’’ से जुड़े थे।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि एक ब्लॉग साइट के लिए गोपनीय तरीके से काम कर रहे अपराधियों का पुलिस ने पता लगाया।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चलाए गए अभियान में श्रीनगर के संत नगर, राजबाग और बाटपुरा, पुलवामा के हवाल और पुंछ तथा जम्मू में पांच लोगों के घरों एवं कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई। कुमार ने बताया कि अदालत से तलाशी वारंट हासिल कर संदिग्ध परिसरों पर छापेमारी की गई और काफी संख्या में मोबाइल फोन, डिजिटल स्टोरेज उपकरण और अन्य उपकरण बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि एक ही घर में 32 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो लैपटॉप, चार हार्ड डिस्क स्टोरेज उपकरण, सात मेमोरी कार्ड और एक डोंगल जब्त किया गया।

आईजीपी ने कहा कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी पहचान संत नगर के नाजिश यसराब रहमानी और ताबिश अकबर रहमानी, राजबाग के सोफी मोहम्मद अकबर, बाटपुरा हजरतबल के पीरजादा रफीक मखदूमी और पुंछ के जावेद खालिद के तौर पर हुई है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी और काफी संख्या में डिजिटल उपकरणों की बरामदगी तथा उनमें संग्रहित डाटा से उम्मीद है कि पत्रकार शुजात बुखारी, वकील बबर कादरी और व्यवसायी सतपाल निश्चल की हत्या की साजिश का खुलासा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Convicted involved in terrorism, intimidation in Kashmir arrested: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे