कलकत्ता HC का निर्देश, विवाह से जुड़े वाद को स्थानंतरित करने में पत्नी को हो रही सुविधा को रखा जाना चाहिए ध्यान

By भाषा | Published: January 20, 2020 03:52 PM2020-01-20T15:52:19+5:302020-01-20T15:52:19+5:30

वाद स्थानांतरण के लिये पत्नी की याचिका पर सुनवाई करने हुए न्यायमूर्ति चौधारी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि याचिकाकर्ता ने कहा है कि दुर्गापुर और जलपाईगुडी के बीच की दूरी 600 किलोमीटर से अधिक है और वाद के निपटारे के लिए यात्रा का खर्च वहन करना उसके लिए संभव नहीं है।

Convenience of wife in transferring litigation related to marriage should be kept in mind: Kolkata HC | कलकत्ता HC का निर्देश, विवाह से जुड़े वाद को स्थानंतरित करने में पत्नी को हो रही सुविधा को रखा जाना चाहिए ध्यान

विवाह से जुड़े वाद को स्थानंतरित करने में पत्नी को हो रही सुविधा को ध्यान में रखा जाना चाहिए: अदालत

Highlights कलकत्ता HC ने वैवाहिक वाद और नाबालिग बच्चे के संरक्षण से जुड़े वाद पर दिया निर्देश अदालत ने कहा कि जब आवेदन किसी नाबालिग के संरक्षण से जुड़ा हो तो उसे वहां दायर करना चाहिए

 कलकत्ता उच्च न्यायालय ने वैवाहिक वाद और नाबालिग बच्चे के संरक्षण से जुड़े वाद को इस आधार पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है कि सुनवाई के स्थान के बारे में निर्णय लेते समय पत्नी की सुविधा को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए।

अदालत ने यह भी कहा कि जब आवेदन किसी नाबालिग के संरक्षण से जुड़ा हो तो उसे वहां दायर करना चाहिए जिसके प्रादेशिक अधिकार क्षेत्र में नाबालिग आमतौर पर रह रहा हो। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने जलपाईगुड़ी से इस वाद को दुर्गापुर स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अपने अनेक फैसलों में कहा है कि विवाह से जुड़े वाद को सुनवाई को लिए स्थानांतरित करने की कार्रवाई में पत्नी को हो रही असुविधा पर पहले विचार किया जाना चाहिए।

वाद स्थानांतरण के लिये पत्नी की याचिका पर सुनवाई करने हुए न्यायमूर्ति चौधारी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि याचिकाकर्ता ने कहा है कि दुर्गापुर और जलपाईगुडी के बीच की दूरी 600 किलोमीटर से अधिक है और वाद के निपटारे के लिए यात्रा का खर्च वहन करना उसके लिए संभव नहीं है।

याचिकाकर्ता के वकील उदय शंकर चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि पति द्वारा 2017 में कथित रूप से परित्याग किये जाने के बाद से महिला दुर्गापुर में अपने मायके में 13 वर्षीय बच्चे के साथ रही है। 

Web Title: Convenience of wife in transferring litigation related to marriage should be kept in mind: Kolkata HC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे