MP Vidhansabha: विधानसभा में नेहरू-अंबेडकर के चित्र पर विवाद बढ़ा, अब सदन समिति लेगी फैसला

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 19, 2023 03:00 PM2023-12-19T15:00:09+5:302023-12-19T15:05:22+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में नेहरू के फोटो की जगह अंबेडकर की फोटो लगाए जाने पर विवाद गर्मा गया है। विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई तो पूरा मामला प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सदन समिति को सौंप दिया।

Controversy over Nehru-Ambedkar's portrait increases in Assembly, now House committee will take decision | MP Vidhansabha: विधानसभा में नेहरू-अंबेडकर के चित्र पर विवाद बढ़ा, अब सदन समिति लेगी फैसला

MP Vidhansabha: विधानसभा में नेहरू-अंबेडकर के चित्र पर विवाद बढ़ा, अब सदन समिति लेगी फैसला

Highlightsएमपी विधानसभा में फोटो विवाद बढ़ाविधानसभा की सदन समिति विवाद पर लेगी फैसला

विधानसभा में फोटो विवाद

मध्य प्रदेश विधानसभा में सदन हॉल में लगी पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर की जगह अंबेडकर की तस्वीर को लेकर सियासी बवाल जारी है। सदन में अंबेडकर नेहरू के फोटो को हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने अपनी आपत्ति जताना शुरू कर दिया। कांग्रेस के विधायकों ने आज सदन में पंडित नेहरू की फ़ोटो को दोबारा लगाए जाने की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने कहा की नेहरू परिवार के आजादी को लेकर दिए गए बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता और ऐसे में सदन में नेहरू के छायाचित्र को हटाना आपत्तिजनक है।

सदन समिति को सौपा गया विवाद

वही पूरा मामला प्रोटेम स्पीकर तक पहुंचा। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक यह पिछली विधानसभा के समय का पूरा मामला है। लेकिन सदन के अंदर पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हो अंबेडकर की तस्वीर हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मौजूदा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तस्वीर लगाई जाए । अब यह पूरा फैसला सदन समिति लेगी।

हालांकि यह बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा सत्र में सदन में नेहरू की तस्वीर थी जिसकी जगह अब अंबेडकर की तस्वीर को लगाया गया है नेहरू गांधी परिवार को भुलाने के लिए यह कदम बताया जा रहा है लेकिन विपक्ष ने इस पूरे मामले को नेहरू कर गांधी परिवार से जोड़कर आजादी में योगदान देने वाले परिवार के प्रयासों को धूमिल करने वाला कदम बता रही है। सवाल इस बात का है कि 16 वी विधानसभा में अभी जबकि सभी विधायकों की शपथ पूरी नहीं हुई है। विधानसभा में सदन समिति का गठन नहीं हुआ है। ऐसे में प्रोटेम स्पीकर का सदन समिति को मामला सौपा जाना क्या सिर्फ विवाद को थामने का कदम है। 
 

Web Title: Controversy over Nehru-Ambedkar's portrait increases in Assembly, now House committee will take decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे