नमाज पर विवादः हिंदू संगठन ने मुस्लिमों से कहा- दोबारा धर्म परिवर्तन करें और मंदिरों में पूजा करें

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2021 11:24 AM2021-12-20T11:24:12+5:302021-12-20T11:26:35+5:30

गुरुग्राम के सेक्टर 37  में खुले में नमाज का विवाद पिछले तीन महीने से जारी है। इसको लेकर कई कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जाहिर कर चुके हैं।

Controversy on Namaz in gurugram hindu organization told muslims convert to religion again and worship in temples | नमाज पर विवादः हिंदू संगठन ने मुस्लिमों से कहा- दोबारा धर्म परिवर्तन करें और मंदिरों में पूजा करें

नमाज पर विवादः हिंदू संगठन ने मुस्लिमों से कहा- दोबारा धर्म परिवर्तन करें और मंदिरों में पूजा करें

Highlights गुरुग्राम के सेक्टर 37  में खुले में नमाज का विवाद पिछले तीन महीने से जारी हैइसको लेकर कई कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जाहिर कर चुके हैं32 दक्षिणपंथी संगठनों के निकाय संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने दावा किया कि इनके पूर्वज हिंदू थे

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में जुमे (शुक्रवार) की नमाज अदा किए जाने का विरोध करने वाले एक दक्षिणपंथी संगठन ने रविवार को मुस्लिमों से कहा कि वे ''दोबारा धर्म परिवर्तन'' कर हिंदू मंदिरों में पूजा करें। 32 दक्षिणपंथी संगठनों के निकाय संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने दावा किया कि हरियाणा के अधिकतर मुसलमानों के पूर्वज हिंदू समुदाय से संबंध रखते थे।

भारद्वाज ने कहा, '' हम यहां बड़े स्तर पर एक 'घर वापसी' कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं और उन्हें वापस उनकी जाति में लिया जाएगा और खुली बाहों से उन्हें स्वीकार किया जाएगा।'' उन्होंने कहा, '' उनके पास पूजा के लिए अपने मंदिर होंगे और नमाज के इस मुद्दे का अंत हो जाएगा।'' 

गौरतलब है कि गुरुग्राम के सेक्टर 37  में खुले में नमाज का विवाद पिछले तीन महीने से जारी है। इसको लेकर कई कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जाहिर कर चुके हैं। इस विवाद को लेकर हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को ‘‘बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ खट्टर ने कहा था कि जिला प्रशासन के खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थानों को आरक्षित करने का पूर्व निर्णय वापस ले लिया गया है और राज्य सरकार अब इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी।

हरियाणा के सीएम ने कहा था, ‘‘सभी को (प्रार्थना करने के लिए) सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन किसी को भी दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।’’खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थान निर्धारित करने के जिला प्रशासन के फैसले को वापस लेने पर उन्होंने कहा, "हमने पुलिस और उपायुक्त से कहा है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए...अगर कोई नमाज अदा करता है, किसी के स्थान पर पाठ करता है तो हम उस पर कोई आपत्ति नहीं है।’’

Web Title: Controversy on Namaz in gurugram hindu organization told muslims convert to religion again and worship in temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे