भाजपा उम्मीदवार के पुन्नापरा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से विवाद छिड़ा

By भाषा | Updated: March 19, 2021 19:52 IST2021-03-19T19:52:23+5:302021-03-19T19:52:23+5:30

Controversy erupted over BJP wreath laying wreath at Punnapara memorial | भाजपा उम्मीदवार के पुन्नापरा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से विवाद छिड़ा

भाजपा उम्मीदवार के पुन्नापरा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से विवाद छिड़ा

अलप्पुझा (केरल), 19 मार्च भाजपा के उम्मीदवार द्वारा केरल में छह अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए अलप्पुझा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रसिद्ध पुन्नापरा वायलार स्मृति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राज्य में शुक्रवार को एक विवाद खड़ा हो गया।

इस स्मारक का माकपा और भाकपा द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधन किया जाता है।

भाजपा के उम्मीदवार संदीप वाचस्पति ने पुष्पांजलि अर्पित की और कथित तौर पर ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए।

वामदलों ने वाचस्पति के इस कृत्य की निंदा की और उन पर स्मारक में ‘‘अवैध रूप से घुसने’’ का आरोप लगाया। वामदलों ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार का इरादा कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों सदस्यों को ‘अपमानित’ करना है।

इस बीच भाकपा के जिला सचिव ने उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।

वाचस्पति ने अपने कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले श्रद्धांजलि अर्पित करने स्मारक पर गये थे।

इस घटना की निंदा करते हुए अलप्पुझा से माकपा उम्मीदवार पी पी चितरंजन ने कहा कि स्मारक उन लोगों की सबसे बड़ी शहादत का प्रतीक था, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी और भाजपा प्रत्याशी के ‘‘जानबूझकर किए गए कृत्य’’ का उद्देश्य ‘‘शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को असफल बनाना था।’’

भाकपा के जिला सचिव टी जे अंजालोस ने वाचस्पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy erupted over BJP wreath laying wreath at Punnapara memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे