अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत पर पार्टी में गहराया विवाद

By भाषा | Published: November 21, 2021 02:33 PM2021-11-21T14:33:39+5:302021-11-21T14:33:39+5:30

Controversy deepens in the party over the legacy of Apna Dal founder Sonelal Patel | अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत पर पार्टी में गहराया विवाद

अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत पर पार्टी में गहराया विवाद

नयी दिल्ली, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर पार्टी में जंग तेज हो गई है। सोनेलाल पटेल की चार बेटियों में एक अमन पटेल ने अपनी ही बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और मां कृष्णा पटेल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शाह को लिखे पत्र में अमन पटेल ने पल्लवी पर पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी माँ कृष्णा पटेल के साथ ‘‘कभी भी अप्रिय घटना’’ घटित हो सकती है। पत्र में उन्होंने शाह से कृष्णा पटेल को  सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

इस बारे में जब अमन पटेल से बात की गई तो उन्होंने शाह को पत्र लिखे जाने की पुष्टि की और ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह अपने साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध ‘‘हर जंग’’ लड़ेंगी।

अमन पटेल ने एक ऐसा ही पत्र उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी लिखा था।

ज्ञात हो कि सोनेलाल पटेल ने 1995 में अपना दल का गठन किया था। वह अपने समय के जाने-माने नेता थे और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुर्मी समुदाय में उनकी खासी पैठ थी। वर्ष 2009 में सोनेलाल पटेल के निधन के बाद पार्टी की कमान उनकी पत्नी कृष्णा पटेल के हाथों में आ गई थी। बाद में पारिवारिक मतभेदों के कारण बेटी अनुप्रिया पटेल ने 2016 में अपनी अलग पार्टी अपना दल (सोनेलाल) बना ली। पारिवारिक लड़ाई अदालत में भी पहुंची। विवादों के चलते कृष्णा पटेल ने अपना दल (कमेरावादी) नाम से एक नई पार्टी बना ली।

इस लड़ाई के बीच अनुप्रिया पटेल ने अपनी राजनीतिक पहचान स्थापित की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन किया और चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री भी बनीं। वर्तमान में वह वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy deepens in the party over the legacy of Apna Dal founder Sonelal Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे