असम में गठबंधन को लेकर कांग्रेस में विरोधाभास, उलझन की स्थिति: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Published: March 14, 2021 04:17 PM2021-03-14T16:17:46+5:302021-03-14T16:17:46+5:30

Contradiction, confusion in Congress over alliance in Assam: Jitendra Singh | असम में गठबंधन को लेकर कांग्रेस में विरोधाभास, उलझन की स्थिति: जितेंद्र सिंह

असम में गठबंधन को लेकर कांग्रेस में विरोधाभास, उलझन की स्थिति: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 14 मार्च केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि असम में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के भीतर विरोधाभास और उलझन की स्थिति है। साथ ही उन्होंने असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर विश्वास जताया।

सिंह ने दावा किया कि असम के लोग एक बार फिर भाजपा को राज्य की सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि यहां तक कि अब विपक्षी दलों को भी यह अहसास हो रहा है इसलिए भाजपा से मुकाबला करने के लिए आठ दल एक साथ आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस में अंदरुनी विरोधाभास और उलझन की स्थिति है, इसलिए इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने जा रहा है।''

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को और दूसरे चरण में 39 सीटों पर एक अप्रैल को जबकि तीसरे चरण में 40 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Contradiction, confusion in Congress over alliance in Assam: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे