इस साल दीवाली पर पहले से अधिक खरीदारी के मूड में हैं उपभोक्ता

By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:42 IST2021-11-02T18:42:02+5:302021-11-02T18:42:02+5:30

Consumers are in more buying mood this Diwali this year | इस साल दीवाली पर पहले से अधिक खरीदारी के मूड में हैं उपभोक्ता

इस साल दीवाली पर पहले से अधिक खरीदारी के मूड में हैं उपभोक्ता

नयी दिल्ली, दो नवंबर इस साल दीवाली पर लोगों ने अपने प्रियजनों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्यूटी हैंपर और अन्य प्रकार के बड़े और महंगे उपहार देने का मन बनाया है। सही उपहार का चयन करने का दबाव पहले से ज्यादा है क्योंकि बीते लगभग दो साल में कोविड-19 के कारण लोग उपहारों का लेनदेन नहीं कर पाए थे। उदाहरण के लिए श्वेता जायसवाल अपने पति के लिए एक नया लैपटॉप, छोटे भाई के लिए ‘रिक्लाइनर’ और अपने माता पिता के लिए पहले से बड़ा एलईडी टीवी लेना चाहती हैं।

गुरुग्राम में रहने वाली 36 वर्षीय आईटी पेशेवर जायसवाल ने कहा, “दूर के रिश्तेदारों की मौत, लॉकडाउन और महामारी की एक और लहर के डर से, उपहारों का लेनदेन तो छोड़िये, हम वह भी नहीं कर सके जो हर साल दीवाली या किसी और त्यौहार पर करते थे।”

उन्होंने कहा, “जैसी-जैसे चीजें सामान्य हो रही हैं, मैंने निर्णय लिया है कि इस बार मैं दीवाली पर सब कुछ दोगुने बड़े तरीके से करूंगी। इससे हमारा खर्च बढ़ेगा लेकिन मुझे इसकी शिकायत नहीं है।”

व्यापार जगत को जायसवाल और उनके जैसे लोगों को देखकर खुशी है क्योंकि वे त्यौहार पर ज्यादा खरीदारी करने का मन बना रहे हैं। बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी ‘डब्ल्यू के लाइफ’ के सह संस्थापक रोहित सैनी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि त्योहारी मौसम में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिक्री होगी। इसके साथ ही मांग बढ़ने, उपभोक्ता का रुझान बढ़ने और मोबिलिटी बढ़ने की उम्मीद है। हम इस त्योहारी मौसम में 30 प्रतिशत वृद्धि की आशा कर रहे हैं।”

सिलेक्ट सिटीवाक मॉल की मालिकाना कंपनी के सीईओ और कार्यकारी निदेशक योगेश्वर शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घरेलू सामान के अलावा एप्परेल और सौंदर्य प्रसाधन की चीजें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

उन्होंने कहा, “हमने अगस्त में त्योहारी मौसम की शुरुआत के समय से लोगों की खरीदारी में वृद्धि को देखा। हम कह सकते हैं कि पिछले कुछ महीनों में खरीदारी में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। हम यह भी कह सकते हैं कि इस साल दीवाली पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खरीदारी होगी।” उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए ब्रांड और कंपनियां भारी छूट दे रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consumers are in more buying mood this Diwali this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे