निर्माण मजदूर घर बैठे अपना पंजीकरण करा सकते हैं: सिसोदिया
By भाषा | Updated: November 19, 2020 20:28 IST2020-11-19T20:28:56+5:302020-11-19T20:28:56+5:30

निर्माण मजदूर घर बैठे अपना पंजीकरण करा सकते हैं: सिसोदिया
नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि निर्माण मजदूरों को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये अब उनके घर जाकर पंजीकरण किया जाएगा।
सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''निर्माण मजदूरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये अब घर-घर जाकर उनका पंजीकरण करने का फैसला लिया गया है। यह सेवा आज से हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शुरू हो गई है। अब किसी भी निर्माण मजदूर को सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।''
उन्होंने कहा, ''सरकारी प्रतिनिधि मजदूर द्वारा तय किये गए समय के अनुसार उनके घर जाएगा। वहां पर कागजात अपलोड किये जाएंगे। इसे ऑनलाइन मंजूरी दी जाएगी और मजदूर को लिखित संदेश प्राप्त होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।