बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा

By भाषा | Updated: August 8, 2021 21:45 IST2021-08-08T21:45:17+5:302021-08-08T21:45:17+5:30

Construction work will start soon under the master plan in Badrinath Dham | बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा

गोपेश्वर (उत्तराखंड), आठ अगस्त बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंग।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को बदरीनाथ में बैठक के दौरान प्रस्तवित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से जल्द शुरू करने को कहा ।

बदरीनाथ धाम में पहले चरण के तहत शेषनेत्र एवं बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, नदी के किनारे विकास, वनवे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय आगन्तुक भवन आदि निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जबकि दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रभावित होने वाले सरकारी भवनों के तत्काल विस्थापन की कार्रवाई पूरी की जाए और पहले चरण के तहत वे कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं, जिनमें कोई समस्या नहीं है। पहले चरण के कार्यों में आसानी के लिए उन्होंने लिंक रोड का कार्य सबसे पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction work will start soon under the master plan in Badrinath Dham

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे