अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य फिर शुरू

By भाषा | Published: January 22, 2021 10:42 PM2021-01-22T22:42:52+5:302021-01-22T22:42:52+5:30

Construction of temple on Ram Janmabhoomi in Ayodhya resumes | अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य फिर शुरू

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य फिर शुरू

(अंतिम पैरा में सुधार के साथ)

अयोध्या, 22 जनवरी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य फिर शुरू हो गया है। दो महीने पहले भूजल की वजह से उत्पन्न हुई समस्या के कारण इसे रोक दिया गया था।

मंदिर निर्माण का कार्य देख रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि लार्सन एंड टुब्रो तथा टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ चर्चा के बाद इसकी नींव के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है।

निर्माण कार्य फिर शुरू होने के उपलक्ष्य में मंदिर स्थल पर दो दिन तक एक पूजा समारोह भी किया गया।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि पूजा के बाद खुदाई शुरू हो गई है और मलबे को हटाने में लगभग 70 दिन लगेंगे।

पूजा में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction of temple on Ram Janmabhoomi in Ayodhya resumes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे