अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण समय के अंदर पूरा हो: विश्व हिंदू परिषद

By नितिन अग्रवाल | Published: February 6, 2020 08:38 AM2020-02-06T08:38:55+5:302020-02-06T08:39:27+5:30

संगठन के महासचिव विनोद बंसल ने लोकमत समाचार को बताया कि नव गठित ट्रस्ट की बैठक शीघ्र हो और मंदिर उन्हीं शिलाओं और उन्ही पूज्य सन्तों के सानिध्य में बनाया जाए जिसकी पूरे हिंदू समाज को आकांक्षा है.

Construction of Ram temple completed within time: Vishwa Hindu Parishad | अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण समय के अंदर पूरा हो: विश्व हिंदू परिषद

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण समय के अंदर पूरा हो: विश्व हिंदू परिषद

Highlightsविश्वभर के सभी राम भक्तों की आर्थिक अथवा परोक्ष रूप से शामिल किया जाए. राम भक्त मनाएं राम उत्सव विहिप ने 25 मार्च से 2 अप्रैल तक श्री राम महोत्सव मनाने का भी ऐलान किया है.

नितिन अग्रवाल

अयोध्या में राम मंदिर के लिए ट्रस्ट के गठन के साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने मंदिर निर्माण समय से पूरा होने की मांग सरकार के सामने रख दी है. मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले संगठन ने ट्रस्ट बनाने के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि इसके लिए प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रुप से समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाए.

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि भगवान की जन्मभूमि पर दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर समयबद्ध तरीके से उसी नक्शे के अनुसार होना चाहिए जो भारतीय जन मानस के मन पर दशकों से अंकित है. उन्होंने कहा कि विश्वभर के सभी राम भक्तों की आर्थिक अथवा परोक्ष रूप से शामिल किया जाए.

संगठन के महासचिव विनोद बंसल ने लोकमत समाचार को बताया कि नव गठित ट्रस्ट की बैठक शीघ्र हो और मंदिर उन्हीं शिलाओं और उन्ही पूज्य सन्तों के सानिध्य में बनाया जाए जिसकी पूरे हिंदू समाज को आकांक्षा है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के 15 सदस्यों में स्थाई रूप से एक दलित को शामिल किए जाने के बारे में कहा कि यह संतों की आशा के अनुकूल है.

राम भक्त मनाएं राम उत्सव विहिप ने 25 मार्च से 2 अप्रैल तक श्री राम महोत्सव मनाने का भी ऐलान किया है. इसके तहत दुनिया भर में रहने वाले रामभक्तों से हर मंदिर, चौपाल, गांव, नगर, तहसील व जिला केंदों में श्रीराम, भगवान वाल्मीकि तथा श्रीराम जन्मभूमि के चित्रों के साथ भव्य शोभा यात्राएं और सभाएं कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया गया है.

Web Title: Construction of Ram temple completed within time: Vishwa Hindu Parishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे