कांस्टेबल का शव कार में मिला
By भाषा | Updated: April 7, 2021 14:21 IST2021-04-07T14:21:53+5:302021-04-07T14:21:53+5:30

कांस्टेबल का शव कार में मिला
जयपुर, सात अप्रैल जयपुर के बनीपार्क थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक कांस्टेबल का शव उसकी कार में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि भरतपुर निवासी 44 वर्षीय कांस्टेबल चंद्रपाल चौधरी का शव मंगलवार रात एक कार में मिला। मृतक के चेहरे के कुछ स्थान की त्वचा झुलसी हुई है।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल जयपुर पुलिस लाइन में तैनात था और वह अपने सरकारी क्वार्टर में रहता था। उसकी कार से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चल सकेगा। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।