मुजफ्फरपुर: ट्रेन में लगी आग को बुझाने के दौरान हुई सिपाही की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: April 22, 2024 03:14 PM2024-04-22T15:14:09+5:302024-04-22T15:15:02+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड एक्सप्रेस के टॉयलेट में अचानक आग लग जाने के बाद आग बुझाने के दौरान फायर सिलेंडर विस्फोट कर गया।

Constable dies while extinguishing fire in train in Muzaffarpur Bihar | मुजफ्फरपुर: ट्रेन में लगी आग को बुझाने के दौरान हुई सिपाही की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsघटना में आरपीएफ सिपाही विनोद कुमार की मौत हो गई।वह आरा के इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां के मोआप खुर्द (मिस्की टोला) निवासी ज्वाला सिंह के पुत्र थे। घटना प्लेटफार्म संख्या 5 पर घटी, जिसके बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति हो गई।

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड एक्सप्रेस के टॉयलेट में अचानक आग लग जाने के बाद आग बुझाने के दौरान फायर सिलेंडर विस्फोट कर गया। इस घटना में आरपीएफ सिपाही विनोद कुमार की मौत हो गई। वह आरा के इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां के मोआप खुर्द (मिस्की टोला) निवासी ज्वाला सिंह के पुत्र थे। 

घटना प्लेटफार्म संख्या 5 पर घटी, जिसके बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति हो गई। मृतक जवान को पोस्टमार्टम के लिए इसके एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वलसाड एक्सप्रेस के टॉयलेट में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

दरअसल मुजफ्फरपुर से कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली वलसाड एक्सप्रेस आज सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची, इसी दौरान एस8 बोगी के टॉयलेट में आग लग गई। आग बुझाने के लिए आरपीएफ जवान विनोद यादव फायर इंस्टिगेशन सिलेंडर लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तभी वह सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर मंडल से कई वरीय अधिकारी और आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार भी जांच के लिए पहुंचे। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किये है। 

छानबीन में पता चला है कि शॉट सर्किट के कारण शौचालय से धुआं निकल रहा था। संयोग था कि आगलगी की घटना स्टेशन पर घटित हुई, अन्यथा चलती ट्रेन में होने से बडे पैमाने पर लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।

Web Title: Constable dies while extinguishing fire in train in Muzaffarpur Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे