मुझे बदनाम करने की साजिश : खडसे ने ईडी की जांच पर कहा

By भाषा | Updated: July 8, 2021 14:46 IST2021-07-08T14:46:27+5:302021-07-08T14:46:27+5:30

Conspiracy to defame me: Khadse on ED probe | मुझे बदनाम करने की साजिश : खडसे ने ईडी की जांच पर कहा

मुझे बदनाम करने की साजिश : खडसे ने ईडी की जांच पर कहा

मुंबई, आठ जुलाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुणे भूमि सौदा मामले के सिलसिले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुरू की गई जांच उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

यहां ईडी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में खडसे ने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ जांच इसलिए शुरु की गई क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी।

उन्होंने कहा, “यह मुझे बदनाम करने की साजिश है।”

खडसे ने कहा, “मैं पहले पांच बार जांच के लिए पेश हो चुका हूं। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने पुणे की अदालत में सी समरी रिपोर्ट (जहां आपराधिक मामला तथ्यों की गड़बड़ी के कारण दर्ज हुआ हो) दाखिल की है कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और मामले को बंद किया जाना चाहिए।”

खडसे ने कहा कि भोसारी भूमि सौदा (पुणे में) उनके दामाद और निजी मालिक के बीच निजी लेन-देन था और यह जमीन महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की नहीं है।

राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, “यह मुझे निशाना बनाने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र है और मैं इसका सामना करुंगा। मैं ईडी के साथ सहयोग करुंगा।”

खडसे ईडी की धनशोधन मामले संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एजेंसी के समक्ष पेश हुए। इससे एक दिन पहले उनके दामाद गिरीश चौधरी को संघीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।

ईडी का आरोप है कि चौधरी और खडसे ने पुणे के पास भोसारी में 3.75 करोड़ रुपये में सरकारी जमीन खरीदी जिसकी असल में कीमत सब रजिस्ट्रार के मूल्यांकन के हिसाब से 31.01 करोड़ रुपये थी।

एजेंसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि खडसे जो उस वक्त राजस्व मंत्री ने उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और परिवार द्वारा एमआईडीसी की जमीन की खरीद को संभव बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conspiracy to defame me: Khadse on ED probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे