कोरोना की आड़ में बिचौलियों को फायदा पहुंचाने की साजिश : अखिलेश

By भाषा | Published: April 22, 2021 06:48 PM2021-04-22T18:48:34+5:302021-04-22T18:48:34+5:30

Conspiracy to benefit middlemen under the guise of Corona: Akhilesh | कोरोना की आड़ में बिचौलियों को फायदा पहुंचाने की साजिश : अखिलेश

कोरोना की आड़ में बिचौलियों को फायदा पहुंचाने की साजिश : अखिलेश

लखनऊ, 22 अप्रैल समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कोरोना के बहाने किसानों से गेहूं की खरीद बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बिचौलियों को फायदा पहुंचा कर गेहूं खरीद का लक्ष्य हासिल करने की साजिश की जा रही है।

अखिलेश ने यहां एक बयान में आरोप लगाया कि कोरोना काल में भाजपा सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं और वह अनिर्णय तथा जड़ता की शिकार हो गई है। उनका आरोप है कि कोरोना संकट के बहाने भाजपा सरकार ने किसानों से गेहूं की खरीद बंद कर दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “सरकार खरीद के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। जब अधिकांश जगह क्रय केन्द्र ही नहीं खुले, जहां खुले वहां बोरों-नकदी का अभाव रहा, घटतौली और किसानों को लौटाने की खब़रें आती रहीं तो कैसे खरीद का ग्राफ चढ़ गया? किसान को अगर गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है तो फिर वह आंदोलन क्यों कर रहा है? सच्चाई यह है कि किसान बाजार में 1500 से 1700 रूपये प्रति क्विंटल में गेंहू बेचने को मजबूर है।”

अखिलेश ने आरोप लगाया, “ऐसा लगता है कि बिचौलियों को फायदा पहुंचाकर गेंहू खरीद का लक्ष्य हासिल करने की साजिश की गई है। मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं।”

उन्होंने कहा, “किसान की बर्बादी को देखने की स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री को कहां फुर्सत है? उसको राहत देने के लिए मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है। किसान की हालत यह है कि दुर्दशा पर कर्ज और तंगहाली में वह अपनी जान ही देता आया है, यही विकल्प भाजपा सरकार ने गरीब और किसान के लिए छोड़ रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conspiracy to benefit middlemen under the guise of Corona: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे